मनोरंजन

77th Cannes Film Festival: भारतीय सिनेमा के लिए दुनिया भर में बिजनेस की नई पहल, देश में फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था को मिला यह ऑफर

भारत में फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA/इंपा) ने इस बार 77वें कान फिल्म समारोह में भारतीय फिल्मों के लिए दुनिया भर में बिजनेस की नई पहल की है. इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा और उपाध्यक्ष अतुल पटेल की पहल पर करीब 36 फिल्म निर्माताओं ने कान के फिल्म बाजार में अपनी फिल्मों की मार्केटिंग की और कई लोगों को सफलता भी मिली.

मानदंडों के आधार पर मान्यता

इंपा के उपाध्यक्ष अतुल पटेल का कहना है कि यूनेस्को से मान्यता प्राप्त विश्व की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डि आर्ट फोटोग्राफिक (फियाप) ने इंपा को सदस्यता ऑफर की है. भारत में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ही इसके सदस्य हैं, लेकिन इन दोनों संस्थाओं ने कई सालों से फियाप को अपनी वार्षिक सदस्यता नहीं दी है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोटोग्राफिक आर्ट दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों को अपने तय मानदंडों के आधार पर मान्यता प्रदान करती है.

ऑस्कर पुरस्कार

कान, बर्लिन, वेनिस, टोरंटो, बुशान सहित दुनिया भर में होने वाले सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह इसी संस्था से मान्यता प्राप्त करते हैं. भारत में इस संस्था ने केवल चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों को मान्यता दी है- गोवा, केरल, बंगलुरु और कोलकाता. इस संस्था की वार्षिक सदस्यता 25 हजार 170 यूरो है यानी करीब 25 लाख रुपये. माना जा रहा है कि फियाप का सदस्य बन जाने के बाद ऑस्कर पुरस्कार में भारत से ऑफिशियल एंट्री भेजने का काम भी इंपा को मिल जाएगा. युवा फिल्मकार चंद्रकांत सिंह कहते हैं कि असली मुद्दा यही है कि कौन सी संस्था ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत से फिल्मों को भेजेगी.

छोटे फिल्म निर्माताओं को लाभ

इंपा के उपाध्यक्ष अतुल पटेल कहते हैं कि बड़े फिल्म निर्माता तो अपनी फिल्मों को विदेशों में प्रदर्शित करने में कामयाब हो जाते हैं, पर भारत के हजारों छोटे-छोटे फिल्म निर्माताओं के पास ऐसे अवसर नहीं होते. कान फिल्म बाजार में इंपा की भागीदारी से यह संभव हुआ है. उदाहरण के लिए असित और डियाना घोष की फिल्म ‘अवनी की किस्मत’ को यहां 6 कंपनियों से बिजनेस का आमंत्रण मिला. इसी तरह ‘टेल ऑफ राइजिंग रानी’ के निर्माता अशोक कुमार शर्मा को भी कई खरीददार मिले. इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा की लंदन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘संजोग’ को भी यहां काफी सफलता मिली.

इंपा के 23 हजार सदस्य

अतुल पटेल कहते हैं कि इंपा की स्थापना 1937 में हुई थी और इसके करीब 23 हजार सदस्य हैं, जिनमें से 10 हजार सदस्य अभी भी सक्रिय हैं. इंपा ने कान फिल्म बाजार में पहली बार कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर अपना स्टॉल लगाया, जिसका उद्घाटन फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ और भारत सरकार के सूचना सचिव संजय जाजू ने किया.

उन्होंने कहा कि इंपा ने इस बार अपने सदस्यों की कुल 12 फिल्मों के लिए बाजार बनाने की कोशिश की. ये फिल्में हैं – हमारे बारह, अवनी की किस्मत, टेल आफ राइजिंग रानी, बूंदी रायता, संयोग, माय बेस्ट फ्रेंड दादू, सक्षम, क्रैब इन अ बकेट, चार लुगाई, काम चालू है, सुनो तो और अग्नि साक्षी.

भारत के पास असंख्य कहानियां

इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा कहते हैं कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बेस्ड फिल्में कान फिल्म बाजार में बिजनेस करें, जिससे भारत के छोटे फिल्म निर्माताओं को फायदा हो. भारत के पास असंख्य कहानियां हैं, जिसे दुनिया सुनना चाहती है. हम अगर कोशिश करें तो यूरोप अमेरिका में हमारी कंटेंट बेस्ड फिल्में अच्छा बिजनेस कर सकती हैं.

अतुल पटेल जोड़ते हैं कि कान फिल्म बाजार में इंपा को अच्छी सफलता मिली है, जिससे आने वाले समय हम और बेहतर बिजनेस कर सकते हैं. इंपा ने फिक्की के भारत मंडप में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें बड़ी संख्या में सिनेमा से जुड़े लोगों की भागीदारी रही.

विदेशी फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू ने विस्तार से फिल्म निर्माण में सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अब भारत सरकार विदेशी फिल्म निर्माताओं को 40 प्रतिशत तक या तीन मिलियन यूरो तक कैशबैक प्रोत्साहन दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की हरसंभव कोशिश है कि भारत को विदेशी फिल्मों की शूटिंग का एक पसंदीदा गंतव्य बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नकल करने वाले Bhabi Ji Ghar Par Hai के इस एक्टर का निधन, जानें मौत की वजह?

भारत में फ्रांस के राजदूत जावेद अशरफ ने कहा कि हमारा दूतावास विदेशी फिल्म निर्माताओं को भारत में अपनी फिल्मों की शूटिंग में हर तरह से मदद करने को तत्पर रहता है. कई भारतीय दूतावासों ने फिल्म वीजा योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

भारतीय फिल्मकार पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ के कान फिल्म समारोह के मुख्य प्रतियोगिता खंड में 30 साल बाद चुने जाने से भारत के लिए अच्छा माहौल बना है. इसका फायदा दूसरे युवा फिल्मकारों को मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस

अजित राय

Recent Posts

Morning Tips: रोज सुबह करें ये काम, घर में हमेशा वास करेंगी मां लक्ष्मी; दूर होगी कंगाली

Morning Tips to Please Maa Lakshmi: शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में सुबह-सुबह रोजना कुछ…

38 mins ago

बिहार में नौका हादसा: उमानाथ घाट से दियारा जा रही बोट गंगा नदी में पलटी, 17 श्रद्धालु थे सवार, SDRF टीम बचाव-अभियान में जुटी

बिहार में राजधानी पटना के नजदीक श्रद्धालुओं से भरी एक नौका नदी में पलट गई…

45 mins ago

Shani Vakri 2024: शनि देव शुरू करने जा रहे उल्टी चाल, इन 5 राशियों के लोग हो जाएं सावधान!

Shani Vakri 2024 Unlucky Zodiac: शनि देव 30 जून से कुंभ राशि में उल्टी चाल…

2 hours ago

बोइंग और एयरबस विमानों में नकली टाइटेनियम की जांच कर रहे यूएस FAA ने किया बड़ा खुलासा

FAA ने कहा कि बोइंग ने खुद खुलासा किया था कि वह एक वितरक के…

2 hours ago

Father’s Day के मौके पर Varun Dhawan ने दिखाई बेटी की पहली तस्वीर, पोस्ट के कैप्शन ने लोगों को कर दिया इमोशनल

Varun Dhawan Daughter pic: फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने…

2 hours ago