मनोरंजन

एक्ट्रेस Rakul Preet Singh के भाई अमनप्रीत ड्रग्स केस में गिरफ्तार, 35 लाख रुपये की कोकीन और अन्य सामान जब्त

Rakul Preet Singh Brother Arrested: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को चार अन्य लोगों के साथ हैदराबाद में कोकीन के कथित सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के नरसिंगी स्थित हैदरशाकोटला में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद कहा, ‘हमने उनके कब्जे से 35 लाख रुपये मूल्य की 199 ग्राम कोकीन, दो पासपोर्ट, दो बाइक, 10 सेलफोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है.’

पांच ड्रग विक्रेता गिरफ्तार

तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो, साइबराबाद पुलिस की विशेष अभियान टीम (एसओटी) और राजेंद्रनगर पुलिस ने शहर में हाई प्रोफाइल ग्राहकों को कोकीन बेचने के आरोप में पांच ड्रग विक्रेताओं को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाइजीरियाई भी शामिल हैं.

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने कहा कि अमन उन ग्राहकों में से एक है. 13 ग्राहकों में से पांच को गिरफ्तार किया गया और जब उनके पेशाब के नमूनों की जांच की गई तो रिपोर्ट में पांचों में कोकीन की मात्रा पाए जाने की बात सामने आई. गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में अनिकेत, प्रसाद, अमन, मधु और निखिल शामिल हैं.

इन 13 ग्राहकों में किशन राठी, अनिकेत, यशवंत, रोहित, श्रीचरण, प्रसाद, हेमंत, निखिल, मधु, रघु, कृष्णम राजू और वेंकट शामिल थे. ये सभी हैदराबाद के कारोबारी हैं.

अमनप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद अब रकुल के भाई को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पुलिस ने बताया कि अमन ने ड्रग्स का सेवन किया था. जिसके बाद अमन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. अमन के अलावा पुलिस ने ड्रग्स केस में अन्य 30 लोगों के बारे में भी बताया जो कि टेस्ट में पॉजिटिव थे. अब पुलिस जल्द ही इन 5 ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स का सेवन करने वाले 30 लोगों को अदालत में पेश करेगी.

रकुल प्रीत से भी हो चुकी है पूछताछ

तेलंगाना पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से युवाओं/छात्रों से अनुरोध है कि वे नशे के जाल में न फंसे और माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें तथा पुलिस से संपर्क करने में संकोच न करें.’

पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रकुल प्रीत सिंह को ड्रग तस्करी और सेवन मामले में तलब किया था. 33 वर्षीय एक्ट्रेस का बयान जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में 2022 और 2021 में भी दर्ज किया था.

बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की जांच के दौरान रकुल का नाम भी सामने आया था. कई एक्ट्रेस का नाम इस केस से जुड़ा था. इसमें रकुल भी शामिल थीं. रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम लिया था, जिसके बाद रकुल ने नाराजगी जताई थी. खुद के खिलाफ मीडिया कवरेज रोकने के लिए हाईकोर्ट का सहारा लिया था. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: कनाडा में अपने कॉन्सर्ट से दिलजीत दोसांझ ने किया कमाल, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बढ़ाया हौसला


ड्रग नेटवर्क का ऐसे चला पता

पुराने ड्रग अपराधियों और फरार आरोपियों पर नजर रखने के लिए तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दिए जाने के बाद इस ड्रग नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली थी.

जांच में पता चला कि लगातार यात्रा करने वालों में ओनूओहा ब्लेसिंग (Onuoha Blessing) उर्फ ​​जोआना गोम्स (Joana Gomes) उर्फ ​जो (Jo) भी शामिल है, जो एक पूर्व अपराधी है और किंगपिन डिवाइन एबुका सूजी (Divine Ebuka Suzee) उर्फ ​​एबुका उर्फ ​​लेबुका उर्फ ​​इमैनुएल उर्फ ​​लेवल की प्रमुख सहयोगी है. वह नाइजीरिया की मूल निवासी है और पश्चिम अफ्रीका के गिनी-बिसाऊ गणराज्य की जोआना गोम्स के नाम के पासपोर्ट के साथ यात्रा करती है.

इन लोगों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, महिला चार सप्लायर्स को कोकीन पहुंचाने के लिए अकेले हैदराबाद की 20 से अधिक बार यात्रा कर चुकी है. उसके जरिये पुलिस ने निजाम कॉलेज, बशीरबाग में बी.कॉम के छात्र अजीज नोहीम अदेशोला (29 वर्ष), बेंगलुरु स्थित एब्सिज में मुख्य सलाहकार अल्लाम सत्य वेंकट गौतम (31 वर्ष), कोरियोग्राफर मोहम्मद महबूब शरीफ (36 वर्ष) और ड्राइवर सनाबोइना वरुण कुमार (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले भी विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज किया जा चुका है.

सात महीने में 2.6 किलो कोकीन बेची गई

जांच में पता चला कि अल्लाम सत्य वेंकट गौतम ने पिछले सात महीनों में कम से कम 2.6 किलोग्राम कोकीन बेची है. डीसीपी राजेंद्रनगर श्रीनिवास राव ने बताया, बैंक लेन-देन से पता चलता है कि उसने अपने दो बैंक खातों और अपनी पत्नी के खातों में 13.24 लाख रुपये प्राप्त किए थे. ये पैसे उसने अपने ‘नाइजीरियाई बॉसों’ से कमीशन के रूप में लुम्बिनी मनी ट्रांसफर के जरिए भेजे गए थे. वह ड्रग व्यापार के लिए एक नाइजीरियाई महिला के नाम पर एक बैंक खाता भी संचालित कर रहा था, साथ ही एक शेल अकाउंट भी था, जिसमें कमीशन के रूप में 3.34 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था.’

पुलिस ने इस रैकेट दो मास्टरमाइंड – डिवाइन एबुका सूजी और एजियोनीली फ्रैंकलिन उचेन्ना – के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के साथ दोनों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये 1 चीज, धन-दौलत में होगी खूब बरकत

Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…

51 minutes ago

दमघोंटू बनी दिल्ली की हवा, 25 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से 500 के बीच

लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…

1 hour ago

जब Kartik Aryan ने बचपन में अपनी बहन के साथ की ऐसी शरारत, मां का हो गया था बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…

1 hour ago

देव दीपावली पर कितनी संख्या में दीपक जलाना है शुभ, जानें इससे जुड़े खास नियम

Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…

1 hour ago

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

2 hours ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

3 hours ago