देश

Farmer Protest: हाईकोर्ट के आदेश के छह दिन बाद भी नहीं खुला शंभू बॉर्डर; अब दिल्ली कूच के लिए किसानों ने बनाई ये योजना

Farmer Protest: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के छह दिन बीत जाने के बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से आम जनता के लिए शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर आम लोगों के लिए खोले जाने का आदेश दिया था. इस तरह से कल यानी 17 जुलाई को एक सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा.

तो दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि दिल्ली कूच के लिए किसानों ने नई योजना बना ली है और शंभू बार्डर पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए हरियाणा पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. जहां एक ओर किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है तो वहीं बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस ने वज्र वाहनों की संख्या भी बढ़ानी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Bihar News: पूर्व मंत्री के पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या; घर पर क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

शंभू बॉर्डर पर मनजीत सिंह घुमाना की अगुवाई में हुई किसान संगठनों की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है. खनौरी बॉर्डर पर भी रविवार को कई घंटों तक चली दोनों फॉर्मों की बैठक के बाद यह तय हुआ कि फिलहाल दिल्ली मार्च के लिए एक सप्ताह और इंतजार किया जाएगा. इसी के साथ ही किसानों द्वारा 17 और 18 जुलाई को अंबाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की गई और किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की रिहाई की मांग भी उठाई गई.

गौरतलब है कि किसानों ने पांच महीने पहले ही दिल्ली मार्च करने की घोषणा की थी. इसी के बाद शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया गया था. पंजाब और हरियाणा को अलग-अलग करने वाले इस बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की गई है.

दिल्ली कूच से पहले किसान करेंगे ये काम

दिल्ली कूच से पहले किसान 17 और 18 जुलाई को अम्बाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे और उनका रास्ता रोके जाने का विरोध जताएंगे. तो वहीं 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक का अनुरोध किया है. माना जा रहा है कि इसी के बाद किसान अपनी रणनीति तैयार करेंगे.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद की बैठक

बता दें कि शंभू बॉर्डर खोले जाने के कोर्ट के आदेश के बाद किसानों ने रविवार को पहले शंभू रूटीन मीटिंग व फिर खनौरी बॉर्डर पर बैठक की थी. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान नेता शामिल हुए थे. शंभू बॉर्डर पर यह बैठक किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में की गई थी.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि विपक्ष के पास मांग पत्र है और 22 जुलाई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं के साथ किसानों की एक बैठक का अनुरोध किया गया है. जहां पर इस विषय में विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे. इसके अलावा किसान विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और बजट सत्र में सी2+50 प्रतिशत लाभ के फॉर्मूले के आधार पर सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के बारे में एक निजी विधेयक लाने की मांग करेंगे. इस बैठक में देश भर के 200 से अधिक किसान नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

38 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

1 hour ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

10 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

10 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago