दादामुनि (Dada Muni) यानी अशोक कुमार (Ashok Kumar) का जन्म 13 अक्टूबर 1911 को बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में हुआ था. तीन भाइयों में सबसे बड़े थे तो दादा कहलाने लगे. बंगाली में मोनी का अर्थ गहना होता है तो दादामोनी होते-होते फिल्मों के ‘दादामुनि’ हो गए. वैसे जन्म के समय उनका नाम कुमुदलाल गांगुली (Kumudlal Ganguly) था.
मल्टी टैलेंटेड अशोक कुमार अभिनेता ही नहीं बल्कि ज्योतिष के भी अच्छे जानकार थे. हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार (Superstar) और पहली बार एंटी हीरो (Anti Hero) रोल प्ले करने वाले शख्स भी. फिल्मों में अचानक ही एंट्री हुई. टेक्निकल क्षेत्र में आगे बढ़ने की ललक थी लेकिन फिर एक्सिडेंटली हीरो बन गए.
उपन्यासकार और लेखक सआदत हसन मंटो (Saadat Hasan Manto) इनके दोस्तों में शुमार थे. ‘काली सलवार’, ‘ठंडा गोश्त’ जैसी कहानियां लिखने वाले मंटो अशोक कुमार को सही मायने में मुनि मानते थे यानी इस एक्टर का कैरेक्टर हमेशा बेदाग रहा.
तो शुरुआत पाक साफ कैरेक्टर का प्रमाण देने वाले मंटो के ‘मीना बाजार’ से. इसमें उन्होंने एक जगह लिखा है, एक बोल्ड महिला अशोक कुमार को अपने घर ले गई, ताकि वह उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकें, लेकिन वह इतना दृढ़ था कि महिला को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी. उसने उससे कहा, ‘मैं तो बस तुम्हें परख रही थी, तुम मेरे भाई जैसे हो!’ मंटो के मुताबिक, अशोक फ्लर्ट नहीं करते थे. वो भी तब जब सैकड़ों युवतियां उनसे प्यार करती हों उन्हें हजारों की तादाद में खत लिखती हों.
फिल्मों पर एंट्री आकस्मिक थी. उनकी जीवनी ‘दादामोनी: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ अशोक कुमार’ में इसका जिक्र है. उन्हें 1936 की फिल्म ‘जीवन नैया’ में मुख्य भूमिका में अचानक ही कास्ट किया गया. दरअसल, मेन एक्टर लापता हो गया था.
फिल्म की एक्ट्रेस थीं देविका रानी (Devika Rani), जो उस जमाने में अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती थीं. वो स्मोकिंग-ड्रिंकिंग सब करती थीं. खैर डरकर हिमांशु राय (Himanshu Rai) की फिल्म में काम किया जो हिट हो गई. इसके बाद ‘अछूत कन्या’ की, जो ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद तो जो सफर शुरू हुआ वो बहुत दिनों तक रुका ही नहीं.
अगले छह दशकों में उन्होंने पुलिस वाले और चोर, किस्मत, महल, परिणीता, कानून, गुमराह, चलती का नाम गाड़ी, आशीर्वाद, ममता, ज्वेल थीफ, खूबसूरत और खट्टा मीठा सहित अनेक फिल्मों में जबरदस्त कैरेक्टर प्ले किए. नतीजतन कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. 1988 में मिला दादा साहब फाल्के भी इसमें शामिल है. इससे सालों पहले उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
दादामुनि की बायोग्राफी लिखने वाले नबेंदु घोष लिखते हैं कि अशोक कुमार की दुनिया बहुत बड़ी थी- वह एक आकर्षक वक्ता, संरक्षक, होम्योपैथ, ज्योतिष, चित्रकार, भाषाविद्, कवि और सबसे बढ़कर एक वफादार दोस्त और समर्पित पति और पिता थे.
वह फैमिली मैन थे. घर परिवार से बहुत प्रेम था शायद इसलिए 1987 से जन्मदिन मनाना भी बंद कर दिया था. उस साल उन्हें गहरा धक्का पहुंचा था. प्यारा छोटा भाई किशोर कुमार (Kishore Kumar) दुनिया से विदा हो गया था. दुख तो इस बात का था कि मौत ने भी दिन 13 अक्टूबर ही चुना था, जब उनका जन्मदिन पड़ता था. दादामुनि इस गम के साथ 10 दिसंबर 2001 को दुनिया से विदा हो गए.
-भारत एक्सप्रेस
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने…
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…