Honey Singh on Gulzar Songs: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह न सिर्फ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बना चुके हैं. उन्होंने अब तक के अपने सिंगिग करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका रैप और सिंगिंग स्टाइल खूब चर्चा में रहा. फैंस उनके गानो को काफी पसंद भी करते हैं. हालांकि हनी सिंह के गानों को लेकर अक्सर आपत्ति भी जताई जाती है.
कई बार इसको लेकर विवाद भी सामने आए हैं. हनी पर महिलाओं के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा. ऐसे में अब खुद हनी सिंह ने इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने खुद के टारगेट किए जाने पर सवाल करते हुए गुलजार पर निशाना साधा है. ऐसे में आइए जानते हैं उन्होंने गुलजार के लिए क्या कहा?
हनी सिंह ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए. जब उनके गानों को लेकर होने वाले विवादों पर सवाल किया गया तब रैपर ने कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे इसका जवाब देना चाहिए. हनी ने इसके बाद गुलजार के गानों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके जैसे सम्मानित लेखकों के गीत, ‘बीड़ी जलई ले जिगर से पिया’, जैसे गाने पर कभी भी लोगों ने सवाल क्यों नहीं उठाया. जिगर कहां होता है औरत का?’
इसके बाद हनी सिंह ने आगे गुलजार के एक और गाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, उनका एक और गाना है जुबान पे लगा नमक इश्क का और चोली के पीछे क्या है. वह एक महिला की जीभ के बारे में क्यों बात कर रहे हैं. और कुछ आपत्तिजनक शब्दों का यूज किया गया फिर भी लोग उनके उन गानों को सुनकर एन्जॉय करते रहे. मैं ये सब सुनके बड़ा हुआ हूं. सिर्फ मैं ही क्यों गलत हूं?
ये भी पढ़ें: Deepika-Ranveer Baby: आ गई खुशखबरी! दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, नन्ही परी को दिया जन्म
हनी सिंह खुद पर लगे इन सारे आरोपों पर सालों से चुप रहे है. उनका मानना है कि उन्हें हमेशा ही निशाना बनाया गया है. लेकिन अब जब उनसे उनके गानों में महिलाओं को आपत्तिजक बताने के बारे में पूछा गया तब हनी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया ऐसे थोडे़ ना होता है. वो ऐसे गाने गाए तो उन्हें लीजेंड माने गए. हनी ने आगे कहा, पर हनी सिंह को ही क्यों गाली दी जाती है और उनको आप लीजेंड बोलते हो. मैं भी बोलता हूं. हम दोहरे व्यक्तित्व वाले आज के दौर में चल रहे हैं. मॉर्डन भी हो रहा है पर पिछड़ा सोच भी हैं.
हनी सिंह इन दिनों ‘ग्लोरी’ एलबम की वजह से सुर्खियों में है. वहीं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इनकी डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज होने वाली है. हनी सिंह के हिट गानों की बात करें तो उसमें ‘अंग्रेजी बीट’, ‘पार्टी ऑल नाइट’, ‘लुंगी डांस’, ‘ब्लू आइज’, ‘सनी सनी’, ‘चार बोतल वोडका’ और ‘आटा माझी सटकली’ शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…