Nusrat Fateh Ali Khan: शहंशाह-ए- कव्वाल के नाम से मशहूर और लोगों के दिलों पर अपनी मधुर आवाज के जरिए राज करने वाले दिवंगत नुसरत फतेह अली खान के दुनियाभर में मौजूद प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. दिलों को सुकून देने वाली नुसरत फतेह अली खान की आवाज एक बार फिर से गूंजने को तैयार है. 20 सितंबर को नुसरत फतेह अली खान का एक एल्बम ‘चेन ऑफ लाइट’ रिलीज होने जा रहा है. ये एल्बम ब्रिटिश संगीतकार पीटर गेब्रियल के रियल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑर्काइव में मिला है. जिसे अब दुनिया के सामने लाने की तैयारी है.
बता दें कि नुसरत फतेह अली खान ने लेबल के साथ 1989 में अनुबंध किया था और 90 के दशक में लेबल के साथ मिलकर कव्वाली एल्बम की एक सीरीज जारी की थी. अब लेबल ने एक बार फिर से फैसला किया है कि वो इस एल्बम को 20 सितंबर को रिलीज करेंगे.
लेबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए पीटर गेब्रियल ने कहा, मैंने दुनियाभर के तमाम संगीतकारों के साथ काम किया है, लेकिन उन सभी में सबसे महान गायक नुसरत फतेह अली खान ही रहे हैं. नुसरत फतेह अली खान अपनी आवाज के साथ पता नहीं ऐसा क्या करते थे कि उनकी आवाज इतनी सुरीली और लाजवाब थी.
यह भी पढ़ें- नाना पाटेकर भी थे कारगिल युद्ध का हिस्सा; दो महीने में कम हो गई थी हड्डी-पसली…आपबीती सुनकर दंग रह जाएंगे आप
पीटर गेब्रियल आगे बताते हैं कि “मुझे इस बात की बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि नुसरत फतेह अली खान की आवाज को पूरी दुनिया में फैले उनके चाहने वालों तक पहुंचा सकूंगा. जब इस बात की जानकारी मिली कि यह टेप हमारे आर्काइव में मौजूद है तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.”
नुसरत फतेह अली खान का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था. उनका पूरा परिवार संगीत की दुनिया से जुड़ा हुआ था. नुसरत अली के पिता उस्ताद फतह अली खां थे, जो खुद एक मशहूर कव्वाल के तौर पर जाने जाते थे. उस्ताद फतेह अली खान 600 साल से चली आ रही खानदान की कव्वाल परंपरा को तोड़ना चाहते थे, इसलिए वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा यानी कि नुसरत फतेह अली खान इस क्षेत्र में आए. हालांकि नुसरत फतेह अली खान की आवाज और उनके अंदर के एक कव्वाल को उनके पिता पहचान चुके थे, इसलिए उन्होंने ज्यादा दबाव भी नहीं बनाया और नुसरत फतेह अली खान ने बेहद ही कम समय में लोगों के दिलों पर राज करने लगे थे. नुसरत फतेह अली खान की 1997 में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…