मनोरंजन

Priyanka Chopra को रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया सम्मानित, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं

Red Sea International Film Festival: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित चौथे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ‘ऑनरेरी अवॉर्ड’ प्रदान किया गया. यह अवॉर्ड उन्हें हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा जेसिका पारकर ने प्रदान किया. इस अवसर पर प्रियंका चोपड़ा की फिल्मी यात्रा की एक झांकी भी दिखाई गई. प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ समारोह में शामिल हुईं और रेड कार्पेट पर भी चलीं. उन्होंने सम्मानित होंगे के बाद आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समारोह दुनिया भर के सिनेमा का नया घर बनता जा रहा है. अरब देशों और भारत के बीच फिल्म निर्माण की बहुत उम्दा सम्भावनाएं है.

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस की ओर से जल्दी ही फिल्मों के सह निर्माण की योजनाओं की घोषणा करेंगी. इस अवसर पर उन्होंने अपने माता-पिता मधु और अशोक चोपड़ा को बार-बार याद किया.

बचपन से लेकर हॉलीवुड तक की यात्रा

दर्शकों से संवाद कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा ने विस्तार से बचपन से लेकर हॉलीवुड तक की अपनी यात्रा के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता भारतीय सेना में डाक्टर थे और हर निर्णय में हमेशा साथ देते थे. साल 2000 में जब 96 देशों की प्रतिभागियों के बीच मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तो उनकी उम्र केवल 18 साल थी. बाद में यह सफर जारी रहा, जब उन्हें दो-दो बार नेशनल अवॉर्ड और पांच बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.

भारत सरकार ने 2018 में उन्हें पद्मश्री भी प्रदान किया. जब वे फिल्मों में आई तो वे किसी को नहीं जानती थी. कम उम्र में शुरू में ही उन्हें अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे मंजे हुए अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि बरेली जैसे छोटे शहर की लड़की के लिए बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर आसान नहीं था. पिता अशोक चोपड़ा की दी हुई सीख कि खुद को पानी की तरह बना लो, बहुत काम आई. उन्होंने कहा कि वे हमेशा समस्या की जगह समाधान पर फोकस करती हैं.

फिल्मी दुनिया का कोई अनुभव नहीं था

अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्हें जल्दी ही पता चल गया था कि वे कोई भी चीज बहुत शीघ्र सीख सकती है. वे ईश्वर में विश्वास रखती है इसलिए हर बाधा को एक अवसर के रूप में लिया. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी शुरुआती फिल्म ‘ऐतराज’ का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह एक अलग तरह की औरत की भूमिका थी. सोनिया का वह रोल एक चुनौती थी. फिल्मी दुनिया का मुझे कोई अनुभव नहीं था. मैंने सोचा कि फिल्म में मुझे अपने चरित्र को जज नहीं करना चाहिए. इससे मुझे उस चरित्र को निभाने की क्षमता आ गई.

उन्होंने आगे कहा इसी तरह ‘कृश’ में हुआ. यह भारत का पहला बड़ा सुपरमैन था, हालांकि शक्तिमान सीरियल आ चुका था. राकेश रोशन ने मुझे साधारण सलवार कमीज में एक फ्यूनरल (अंतिम संस्कार) में देखा था. उन्होंने अब्बास मस्तान से कहा कि वे ऐतराज फिल्म के कुछ मेरे रशेज देखना चाहते हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मेरे आपत्तिजनक दृश्यों को मत दिखाएं. हालांकि राकेश रोशन ने वे सारे दृश्य देखे और मुझे ‘ कृश ‘ में ले लिया. जब मधुर भंडारकर ने ‘फैशन’ में मुझे लीड रोल में लिया तो कहा गया कि जिन फिल्मों में औरतें लीड रोल में होती हैं वे बाक्स आफिस पर अच्छा नहीं करती है. मैंने खुद ही जगह जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन किया.

इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉड फादर नहीं

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गाड फादर नहीं था. मैं किसी पावरफुल फिल्मी खानदान से नहीं थी. किसी को जानती तक नहीं थी. मुझे जो कुछ भी मिला वह सब मेरी मिहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से मिला. मुझे उस दिन बहुत खुशी हुई जब मेरे पिता ने अपने घर की नेम प्लेट में खुद के नीचे मेरा नाम भी लिखवाया. उन्होंने कहा कि जब अनुराग बसु ने ‘बर्फी’ की कहानी सुनाई तो पहले तो मुझे लगा कि यह रोल नहीं कर पाऊंगी, पर लहरों के खिलाफ जाना मेरी आदत बन चुकी थी.

उन दिनों रणबीर कपूर न्यूयॉर्क में अनजाना अनजानी की शूटिंग कर रहे थे. मैं एक इवेंट में जाने की जल्दी में थी. अनुराग बसु ने कहा कि ठीक है, वे दूसरी फिल्म के लिए मुझसे बाद में मिलेंगे. मैंने उनसे पांच दिन का समय मांगा. मैं स्पेशल चिल्ड्रेन स्कूल गई और उन बच्चों के साथ सीखा और आ गई सेट पर. मैंने ढेर सारे वीडियो देखें. एक एक मूवमेंट को सीखा. अनुराग बसु ने मेरी हिचक तोड़ने के लिए मुझसे गालियां देने को कहा. मैंने अंग्रेजी में गालियां देना शुरू किया तो मना कर दिया. कहा कि हिंदी में गंदी गंदी गालियां दो. मुझे लगा कि मैं नहीं कर पाऊंगी. पर कई तरह के अभ्यास के बाद मुझे वह रोल मिल गया.

किसी एक खांचे में नहीं बंधना चाहती

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें तरह तरह की भूमिकाएं पसंद है. वे किसी एक खांचे में नहीं बंधना चाहती थी. इसीलिए उन्होंने ‘ डान ‘ और ‘ गंगाजल-2 ‘ में एक्शन रोल भी किया. ‘ गुंडे ‘ में भी अलग तरह का रोल था. जब ‘ मेरी काम ‘ की शूटिंग चल रही थी तभी मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई. मैं अंदर से दुखी थी. तीन चार दिन बाद ही शूटिंग थी. मैंने सचमुच के फाइट सीन में अपने सारे दुख निकाल दिए. यहां तक कि मैं शादी के दौरान भी शूटिंग करती रहीं.


ये भी पढ़ें- कोई कंडक्टर था तो कोई वॉचमैन… ये हैं बॉलीवुड के वो स्टार, जिनकी कहानी सुन पिघल जाएगा आपका दिल


उन्होंने प्रोडक्शन हाउस खोलने के सवाल पर कहा कि जो रोल वह करना चाहती है या जैसी फिल्में करना चाहती है वह उन्हें नहीं मिल रहा था. दूसरा कारण यह था कि उन्हें देशभर की युवा प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण में मंच देना था. मुझे सिनेमा का क्राफ्ट आता है. इस साल मेरी तीन एक्शन फिल्में आ रही है. ‘ मैं ह्वाइट टाइगर से भी इसीलिए जुड़ी क्योंकि वह किताब मेरे दिल के करीब थी. मुझे अभी बहुत कुछ करना है और परिवार को भी समय देना है. अभी बहुत सारी ऐसी कहानियां हैं जिन्हें सामने लाना है.

-भारत एक्सप्रेस

अजित राय

Recent Posts

जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय (JNU) के निलंबित नौ छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू के 9 निलंबित छात्रों को परीक्षा में बैठने और हॉस्टल…

5 minutes ago

Amit Shah meets President Murmu: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कानूनी सुधारों पर चर्चा

राष्ट्रपति भवन में 13 मई 2025 को अमित शाह और अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रपति…

16 minutes ago

Uttar Pradesh: सरोजनीनगर में विकास कार्यों में शानदार प्रगति, CM योगी आदित्यनाथ के साथ डॉ. राजेश्वर सिंह ने की अहम बैठक

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने CM योगी से मुलाकात की. अशोक लीलैंड EV प्लांट…

2 hours ago

भारत सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारी को घोषित किया ‘Persona Non Grata’, 24 घंटे में भारत से जाना होगा बाहर

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने…

2 hours ago

PM Modi Adampur Air Base Visit Highlights: आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी के दौरे की सुर्खियां, देखिए VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर 'ऑपरेशन सिंदूर' में सशस्त्र बलों की…

3 hours ago

प्रयागराज नगर निगम में 1.44 करोड़ रुपये के गबन का मामला उजागर

प्रयागराज नगर निगम में 1.44 करोड़ का गबन. जोन-3 और जोन-7 के आउटसोर्स कर्मचारियों ने…

3 hours ago