Bollywood Superstars Struggling Stories: बॉलीवुड के कई स्टार्स आज अपनी मेहनत और संघर्ष के कारण इंडस्ट्री में सफल और मशहूर हैं. इन सितारों की सफलता के पीछे बहुत संघर्ष की कहानियां छुपी हुई हैं. एक समय था जब ये सितारे साधारण नौकरी करते थे, लेकिन आज ये लोग इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम बन चुके हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इन स्टार्स की प्रेरणादायक संघर्ष की कहानियां.
शाहरुख खान
View this post on Instagram
शाहरुख खान, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे और मशहूर सितारों में गिने जाते हैं. लेकिन उनका रास्ता आसान नहीं था. फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान एक टूरिस्ट गाइड के रूप में काम करते थे. उनका संघर्ष ही था जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज वह जिस स्थान पर हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है.
रजनीकांत (Bollywood Superstars Struggling Stories)
View this post on Instagram
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके फैंस भगवान के समान मानते हैं. उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर थे. वह बस में टिकट काटते थे और अपनी रोजी-रोटी के लिए कुली का काम भी करते थे. बहुत ही गरीबी में जन्मे रजनीकांत ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और आज वह पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
यह भी पढ़ें : सोनू सूद की ‘फतेह’ में दिखेगा Yo Yo Honey Singh का जादू, ‘हिटमैन’ की बताई रिलीज डेट
अक्षय कुमार
View this post on Instagram
अक्षय कुमार, जिन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है उन्होंने भी अपने संघर्ष के दौर से गुजर चुके हैं. फिल्मों में आने से पहले वह शेफ का काम करते थे और फिर मार्शल आर्ट्स के ट्रेनर बने. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर के असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया. आज वह बॉलीवुड के सबसे सफल और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की संघर्ष की कहानी भी प्रेरणादायक है. वह इंडस्ट्री में आने से पहले एक वॉचमैन के तौर पर काम करते थे और साथ ही केमिस्ट की दुकान पर भी काम किया. नवाजुद्दीन ने छोटे-छोटे रोल्स से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन आज वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
पंकज त्रिपाठी (Bollywood Superstars Struggling Stories)
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी, जिनकी एक्टिंग की मिसाल दी जाती है, उन्होंने भी इंडस्ट्री में आने से पहले काफी संघर्ष किया. वह अपने संघर्ष के दिनों में बावर्ची की नौकरी करते थे. पंकज ने छोटे-छोटे रोल्स किए, लेकिन उनकी मेहनत और परफॉर्मेंस ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. आज वह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.