Rakhi Sawant Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत लाइमलाइट में बनें रहने के लिए कुछ भी कर गुजरती हैं. उन्हें अच्छे से पता है कि किस तरह सुर्खियों में आना है. राखी कॉन्ट्रोवर्सी में भी खूब रही हैं. पूरी दुनिया में राखी सावंत के नाम से फेमस एक्ट्रेस का असली नाम नीरू भेड़ा है. आज राखी सावंत का बर्थडे है. राखी सावंत आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. राखी ने भले ही एक्टिंग में न सही, लेकिन डांस के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है.
टीवी सीरियल में शादी करने के लिए राखी सावंत से जब यह पूछा गया कि आखिर उनकी शादी कब होगी. तो उनका जवाब था कि जब राहुल गांधी शादी के लिए तैयार हो जाएंगे. तभी शादी कर लूंगी. फिल्म स्टारों पर भी चुनावी बुखार चढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli-Anushka Sharma Bungalow: कैसा दिखता है अनुष्का-कोहली का आलीशान बंगला? देखें Inside Photos
इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और जानेमाने सिंगर मीका सिंह का नाम जब-जब साथ में लिया जाएगा तब-तब उनकी किस वाली कॉन्ट्रोवर्सी ये जुड़ा किस्सा याद आएगा. साल 2006 में अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान मीका ने राखी को सबके सामने जबरन किस कर लिया था जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. यहां तक की राखी ने मीका के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवा दी थी और कहा था कि वो अब उनसे कभी बात नहीं करेंगी.
हालांकि बाद में ये मामला सुलझ गया और अब दोनों फिर से काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं, लेकिन सालों बाद भी ये विवाद न तो राखी भूली हैं ना मीका सिंह और ना ही दोनों के फैन. इसलिए जब भी दोनों साथ नज़र आते हैं वो विवाद सबको याद आ जाता है.
राखी सावंत इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. यहां तक पहुंचने के लिए राखी को काफी संघर्ष करना पड़ा. आज हम आपको राखी के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
राखी सावंत ने एक बार एक्टर राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज्बात’ में अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों के बारे में बताया था. राखी ने बताया था कि वो एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां एक हॉस्पिटल में आया थीं और पिता मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. बड़ा परिवार होने की वजह से उनका गुजारा बहुत ही मुश्किलों से होता था. कभी-कभी तो ऐसा होता था कि उनके पास खाने के लिए खाना तक नहीं होता था, तब पड़ोसी खाना देते थे.
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…