मनोरंजन

Red Sea Film Festival का भव्य शुभारंभ, Aamir Khan को किया गया सम्मानित

The Red Sea International Film Festival: चौथे रेड-सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सऊदी अरब के जेद्दा शहर के विश्व धरोहर सांस्कृतिक इलाके अल बलाड में इस फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ. इस दौरान ब्रिटिश अभिनेत्री एमिली ब्लंट (Emily Blunt) को भी सम्मानित किया गया.

आमिर का सम्मान

मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया (Eva Longoria) ने आमिर खान को सम्मानित करते हुए कहा कि वे जमाने से उनकी फिल्मों की जबरदस्त प्रशंसक रही हैं. आमिर खान ने भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा और पहचान दी है. भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहुंचाने में आमिर खान का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस आमिर खान ने कहा कि यह सम्मान अकेले उनका नहीं है. यह सम्मान उन सैकड़ों रचनात्मक लोगों का भी है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से पिछले 30-40 सालों में उन्हें सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि अरब एक उम्दा इलाका है, जहां वे बार-बार आना चाहेंगे.

महिला फिल्मकारों को समर्पित

रेड सी फिल्म फाउंडेशन की अध्यक्ष जोमना अलराशिद ने कहा कि इस बार रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 85 देशों की 122 फिल्मों के साथ सिनेमा में स्त्री फिल्मकारों को समर्पित है. इस बार कुल 37 महिला फिल्मकारों को जगह दी गई है. प्रतियोगिता खंड की 16 में से 7 फिल्में महिलाओं की है.

उन्होंने कहा कि यह समारोह सिनेमा का नया घर है. इस फिल्म समारोह की मदद से अरब सिनेमा ने दुनिया के बड़े फिल्म समारोहों कान, बर्लिन, वेनिस में अपनी जगह बनाई है. आज यह फिल्म समारोह दुनिया भर के प्रतिभाशाली नौजवान फिल्मकारों को हर तरह से सामने लाने में मदद कर रहा है. सऊदी अरब के सहयोग से बनी इजिप्ट के करीम अलशेनावी की फिल्म ‘द टेल ऑफ डाए’स फैमिली’ के प्रदर्शन से इस समारोह की शुरुआत हुई. जूरी के अध्यक्ष और मशहूर अमेरिकी फिल्मकार स्पाइक ली (Spike Lee) ने अरब की तारीफ करते हुए कहा कि सिनेमा का भविष्य यहीं है.

एक फिल्म में तीनों खान हों


दुनिया भर से आए सिनेमाप्रेमियों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा कि वर्षों से उनकी इच्छा रहीं हैं कि तीनों खान (Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan) किसी एक फिल्म में साथ साथ काम करें. उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही वे शाहरुख और सलमान से एक साथ मिले थे और वे भी चाहते हैं कि वे तीनों एक साथ काम करें. लेकिन ऐसी फिल्म के लिए जो कहानी उन्हें चाहिए वह अभी तक नहीं मिली है.

तारे जमीं पर फिल्म का सीक्वल

आमिर खान ने कहा कि अभी वे तारे जमीं पर फिल्म के सीक्वल में व्यस्त हैं. यह फिल्म एक तरह से कॉमेडी होगी और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपने लिए स्क्रिप्ट चुनते समय उनका एक हीं आधार होता है कि वह उन्हें सचमुच एक्साइट करें, अपनी ओर खींचे. उन्होंने कहा कि वे पूरे मनोयोग से स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और ज्यादातर को रिजेक्ट कर देते हैं. वजह यह है कि वे एक साल में केवल एक ही फिल्म में काम करते हैं. वे स्क्रिप्ट चुनते हुए जॉनर (प्रकार) की परवाह नहीं करते. बस जो स्क्रिप्ट उन्हें अंदर से उत्साहित कर दे, वे उसे चुन लेते हैं.

इन एक्टर्स के मुरीद हैं आमिर

आमिर खान ने अपनी फिल्म निर्माण प्रक्रिया पर बोलते हुए कहा कि वे कोशिश करते हैं कि फिल्म निर्धारित बजट में पूरी हो सके. मैं नहीं चाहता कि जो पैसा लगा रहा है वह जोखिम उठाए. अगर फिल्म 10 करोड़ में बन सकती हैं तो 100 करोड़ बजट की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे अपने पहले के कई अभिनेताओं से बहुत प्रभावित हैं. दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह,ओम पुरी जैसे अभिनेताओं ने बहुत उम्दा काम किया है. इन अभिनेताओं ने अभिनय का जो कीर्तिमान बनाया है वह काबिल-ए-तारीफ है. मैंने उन लोगों से बहुत कुछ सीखा है.

नौजवानों के लिए काम

यह पूछे जाने पर कि अगले 10 साल वे क्या करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं जीवन में कभी भी यह नहीं सोचता कि आगे क्या करना है या कोई योजना बनानी है. फिर भी उन्होंने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस देश की नौजवान प्रतिभाओं के लिए काम करेगा. देश में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें समर्थन और सहयोग देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे एक कमर्शियल अभिनेता हैं और उनकी फिल्में बड़े बजट की होती हैं, पर ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है.

अच्छे सिनेमा के लिए जोखिम


उन्होंने कहा कि उन्हें वे फिल्मकार पसंद है, जो अच्छे सिनेमा के लिए जोखिम उठाते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण चेतन आनंद की फिल्म ‘हीर रांझा’ है. यह पूरी फिल्म पद्य में हैं. यहां तक कि पोस्टमैन भी अपने संवाद कविता में बोलता है. बिमल राय, गुरुदत्त और व्ही शांताराम जैसे कालजयी फिल्मकारों ने जोखिम उठाकर महान फिल्में बनाई. उन्होंने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं हो सकता, उसे समाज के लिए संदेश भी देना चाहिए. ‘थ्री इडियट’, ‘तारे जमीं पर’, ‘दंगल’ आदि ऐसी ही फिल्में हैं.

सत्यमेव जयते

‘पानी फाउंडेशन’ का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी प्रेरणा और विचार उन्हें उनके टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ से मिला. सोचा गया कि पहले महाराष्ट्र में कुछ काम करके देखते हैं. फिर अगर सफलता मिली तो इसे पूरे देश में लागू करेंगे. अभी तक हम उस स्तर पर नहीं पहुंच सके हैं कि देश स्तर पर काम शुरू करें.

मां की सीख


आमिर खान ने अपनी मां के साथ बचपन के अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वे जब बच्चे थे तो टेनिस खेलते थे और राज्यस्तरीय मैच जीत चुके थे. एक बार वे एक महत्वपूर्ण टेनिस मैच जीतकर लौटे तो उनकी मां ने पूछा कि मैच कैसा रहा. उन्होंने कहा कि वे मैच जीत गए हैं. चाय बनाते हुए उनकी मां ने कहा कि जो बच्चा मैच हार गया है उसकी मां ने भी उससे पूछा होगा कि मैच कैसा रहा और उसने बताया होगा कि वह मैच हार गया है. तुम्हें उस बच्चे के बारे में सोचना चाहिए जो तुमसे मैच हार गया है. मुझ पर मेरी मां का सबसे ज्यादा प्रभाव है.

सऊदी अरब में फिल्म

आमिर खान ने कहा कि वे जिंदगी भर अपनी मां की यह सीख याद रखे हुए हैं. एक अभिनेता में एमपैथी होनी चाहिए. उसमें दूसरों के दुख को महसूस करने की ताकत होनी चाहिए. तभी वह एक अच्छा कम्युनिकेटर बन सकेगा. सिनेमा पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते. वे तो ठीक से अपना टेलीविजन भी नहीं ऑपरेट कर सकते. सऊदी अरब में फिल्म बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह देश पसंद आया. वे यहां बार-बार आना चाहेंगे. अगर कोई अच्छी कहानी मिली तो वे फिल्म जरूर बनाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

अजित राय

Recent Posts

BGT में करारी हार के बाद सख्त हुआ BCCI, सभी खिलाड़ियों को मिली घरेलू टूर्नामेंट खेलने की हिदायत

BGT में टीम इंडिया की करारी हार के बाद BCCI की मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे…

2 mins ago

4 घंटे में ही दिल्ली की CM ने क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाए 10 लाख रुपये, चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदे के लिए की थी अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग 40 लाख रुपये जुटाने…

40 mins ago

Delhi Election: कांग्रेस का शिक्षित बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप का वादा, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये

सचिन पायलट ने कहा, "हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी,…

57 mins ago

VSV Co Operative Bank के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ED ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. VSV Co…

1 hour ago

ISKCON के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मिले Gautam Adani, कहा- आपके पास एक शानदार संगठन, हम मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को…

2 hours ago

Maha Kumbh: पौष पूर्णिमा से पहले ही संगम पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर

रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह ही संगम में पवित्र स्नान किया. इसमें युवाओं, बुजुर्गों…

3 hours ago