Rekha on Making Relation Before Marriage: 70 के दशक के सबसे खूबसूरत हीरोइन एक्ट्रेसेस में गिने जाने वाली रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उनका फिल्मी करियर के दौरान कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा था. जहां आज के समय में लोग अपनी लाइफ के बारे में बोलने से कतराते हैं वहीं, आज वो बेखौफ अपनी लाइफ के बारे में बातें कहती हैं. बहुत कम ही लोग होंगे जिनको उनके लाइफ के बारे में पता नही होगा. अब इसी बीच एक इंटरव्यू में एक बार रेखा ने शादी से पहले संबंध बनाने को लेकर बात की थी और कहा था कि जो लोग ये कहते हैं कि सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए तो वो लोग बकवास करते हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
दरअसल, लेखक यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई जीवनी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा के अफेयर्स का जिक्र है. इस किताब में रेखा ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने शादी से पहले संबंध बनाने को उचित ठहराया है और कहा है कि सुहागरात को ही संबंध बनाने की बात बकवास है. रेखा ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की है, जिनमें अमिताभ बच्चन संग उनके रिश्ते और शादी के बाद हुए घटनाक्रम शामिल हैं.
रेखा का कहना है कि एक रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना स्वभाविक है. उनका मानना था कि जो लोग ये बोलते हैं कि एक अकेली महिला को केवल अपनी सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए तो वो बकवास है. एक्ट्रेस ने बताया कि जहां प्यार होता है संबंध वहीं बनाया जा सकता है. इसके साथ ही रेखा ने ये भी कहा था कि ये महज संयोग है कि अब तक कभी वो प्रेग्नेंट नहीं हुई.
गौरतलब है कि रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं. रेखा का नाम अमिताभ बच्चन संग कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है. एक बार तो उन्होंने शादी भी की लेकिन अब तक उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल सका. उन्होंने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, जिनकी शादी 6 महीने में ही खत्म हो गई. शादी के 6 महीने बाद ही पति मुकेश ने सुसाइड कर लिया था. इसे लेकर एक्ट्रेस पर लिखी गई किताब में भी जिक्र किया गया है कि हनीमून के दौरान ही एक्ट्रेस को एहसास हो गया था कि वो एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. शादी से पहले रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद मेहरा और जितेंद्र संग भी जुड़ चुका है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…