Aishwarya Rai: विवेक ओबेरॉय वैसे तो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं. लेकिन हाल ही में जब उनसे उनके पास्ट के एक किस्से और एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान होंगे. इतना ही नहीं इसके साथ ही विवेक ने यंग और टैलेंटेड लोगों को एक सलाह भी दी है. बता दें कि एक वक्त ऐसा था. जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप की खबरें काफी सुर्खियों में रहती थीं. वहीं फिर साल 2003 में खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि इसकी एंडिंग काफी नॉर्मल नहीं बल्कि खूब विवादों के बाद हुई. इसके बाद विवेक ने फिर प्रियंका अल्वा से साल 2010 में शादी की. दोनों के 2 बच्चे हैं. दोनों ही स्टार्स अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन हो गए हैं. तो अब हाल ही में एक इवेंट में विवेक से सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती सालों के दौरान ऐश्वर्या के साथ अपने संबंधों के बारे में पब्लिकली रिवील करना सही था?
इस पर विवेक ने कहा, ‘मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं देने वाला क्योंकि वो सब बातें हो गईं. लेकिन जो यंग और टैलेंटेड लोग आज देख रहे हैं, वो याद रखें एक बात कि लाइफ में आप अपने काम पर फोकस करें और कमिटिड रहें, काम को लेकर अपना 100 प्रतिशत दें. मेरी एक सलाह है कि अगर वो आपके प्रोफेशनल पर अटैक नहीं करते हैं, आपके टैलेंट पर अटैक नहीं करते हैं. आपके काम पर अटैक नहीं करते हैं तो उन्हें मौका ना दें कि वो आपके किसी भी मामले में कोई कमेंट ना करें. तो सिर्फ अपने कमिटमेंट पर फोकस करें’.
ये भी पढ़ें- Pathan controversy: दीपिका की ‘बिकिनी’ पर बढ़ा विवाद तो पायल रोहतगी सपोर्ट में उतरीं, बोलीं- ऐतराज जताना बेवकूफी
इसके बाद विवेक से फिर ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया कि ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद क्यों वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं. इस पर विवेक ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, अगर आप सेंसिटिव हैं तो आपको खुद भी कुछ नहीं बोलना चाहिए’.
विवेक की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी नजर आए थे जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह कन्नड़ फिल्म रुस्तम में दिखे थे. वहीं हाल ही में उनकी वेब सीरीज धारावी बैंक रिलीज हुई. इसमें उनके साथ सुनील शेट्टी अहम किरदार में थे. अब विवेक मलयालम और तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वह फिर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी हैं. पहली बार ओटीटी पर रोहित अपनी कॉप सीरीज को लेकर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…