Yo Yo Honey Singh Famous trailer: हनी सिंह (Honey Sigh) की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और उन्होंने कई कठिन दौरों का सामना किया है. रैपर और सिंगर हनी सिंह ने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. अब उनकी जिंदगी की सच्ची कहानी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘Yo Yo Honey Singh Famous’ का ट्रेलर जारी किया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की असल जिंदगी की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म के ट्रेलर में हनी सिंह की पॉपुलैरिटी के शुरुआती दिनों से लेकर उनकी गिरावट तक हर पहलू को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है हनी के फैंस के उत्साह से, जो उन्हें “हनी सिंह… हनी सिंह…” कहकर पुकारते हैं. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे हनी सिंह ने पंजाबी म्यूजिक को पूरे देश में लोकप्रिय बनाया और उनके गाने ‘कूल’ सॉन्ग्स के तौर पर मशहूर हुए. हालांकि, बाद में एक समय ऐसा भी आया जब वह अपनी गलतियों के कारण सब कुछ खो बैठे.
दिल्ली के एक आम लड़के से, जिन्होंने बिना किसी संगीत परिवार से संबंध के, अपनी मेहनत और कड़ी साधना से भारत के सबसे बड़े रैपर बनने का सफर तय किया, हनी सिंह की यह कहानी सभी को प्रेरणा देती है. फिल्म में हनी सिंह की अंधेरे दिनों का भी जिक्र होगा, जैसे ड्रग्स की लत और डिप्रेशन के कारण वह इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. लेकिन फिर उन्होंने एक शानदार वापसी की.
इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी हनी सिंह के संघर्ष से शुरू होती है, जब वह ‘हृदेश सिंह’ हुआ करते थे, और इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे जो उनके मुश्किल समय के बारे में बताएंगे. इसके अलावा, सलमान खान और अन्य सितारे भी हनी सिंह के करियर के उभार और उनके आलोचनाओं का हिस्सा बने हैं.
हनी सिंह ने खुद इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा, “यो यो हनी सिंह… एक नाम जो इंडस्ट्री में गूंजता है, लेकिन असल कहानी क्या है?”
यह डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, और इसमें आपको हनी सिंह के जीवन के कुछ ऐसे पहलू देखने को मिलेंगे जो पहले कभी सामने नहीं आए.
ये भी पढ़ें: ‘‘भगवान राम का रोल करना हर अभिनेता का सपना होता है’’, Red Sea Film Festival में बोले रणबीर कपूर
-भारत एक्सप्रेस
प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी के दिन युवा दिवस मनाया जाता है. भारत सरकार ने 1985…
माइग्रेन का दर्द छोटे बच्चों से लेकर ज्यादा उम्र के लोगों को भी हो सकता…
अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक में महारत हासिल करने से भारत न केवल अंतरिक्ष यात्रा करने वाले…
आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ओर से आधार कार्ड में बदलाव के लिए…
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम…
डीजीपी ने बताया कि इस सफलता में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, और स्थानीय अधिकारियों…