IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले इमीग्रेशन रैकैट के तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है. विदेश भेजने के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान एयरपोर्ट पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है जिनकी 7 विभिन्न मामलों में तलाश थी.
BOI कर्मचारियों की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR नंबर 312/2021 यू/एस 420/468/471 (आईपीसी और 12 पीपी एक्ट) में आरोप लगाया गया था कि 21 नवंबर, 2021 को चार यात्रियों ने डिपार्चर क्लियरेंस इमीग्रेशन के लिए संपर्क किया था. वे कोलंबो (श्रीलंका) की यात्रा करना चाहते थे.
टाइप ‘डी’ चेक गणराज्य के वीजा के संदिग्ध पाए जाने पर इसकी जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया. इसके बाद इमीग्रेशन अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच शुरू कर दी गई. विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ के लिए इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और जालसाजों की तलाशी में छापेमारी शुरू कर दी गई. टीम ने कथित एजेंटों के तौर-तरीकों पर गौर किया और पता चला कि कथित आरोपी व्हाट्सएप नंबर 9912655815 और 7075689117 केवल टारगेट से संपर्क करने के लिए और उनकी जानकारी जुटाने के लिए इस्तेमाल करते थे.
ये भी पढ़ें: बिहार शरीफ में मदरसा को आग के हवाले किया गया, मुसलमानों को खौफ में रखना चाहते हैं नीतीश-तेजस्वी, ओवैसी का बड़ा अटैक
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी एंथोनी पैट्रिक के लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस ने सबस्टियन और पैट्रिक को सिकंदराबाद स्थित उनके ठिकाने से दबोच लिया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले विदेश जाने और विदेश में बसने के इच्छुक परिवारों की जानकारी जुटाते थे. इसके बाद उनसे संपर्क किया जाता था और उनको विदेश में बसने का सुनहरा सपना दिखाया जाता था. इसके बाद जालसाज उनसे यात्रा और विदेश में सेटल करने के नाम पर 08 लाख रु वसूल करते थे.
जालसाज एंथोनी पैट्रिक एक स्थानीय चर्च में प्रचारक के रूप में काम करता था. एंथोनी और सबस्टियन उन यात्रियों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज एकत्र करते थे और उसके बाद फिर वीजा आदि के नाम पर कुछ और पैसे वसूलते थे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने साथी डोमिनिक जोसेफ की मदद से यात्रियों के लिए वीजा स्टिकर का इंतजाम करते थे.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…