देश

थाईलैंड में तगड़ी कमाई का लालच देकर 25 भारतीय युवाओं को भेज दिया लाओस, पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

दिन प्रतिदिन बदलती इस दुनिया में ज्यादातर लोग आज पैसे के पीछे पागल हैं. उनका यही पागलपन कभी-कभी उन्हें भारी मुसीबत में डाल देता है. ऐसा ही मोटी कमाई के चक्कर में भारत के कुछ युवाओं को फंसाने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस ने थाइलैंड में ‘ऊंची तनख्वाह’ वाली नौकरी दिलाने का लालच देकर 25 से अधिक भारतीय युवाओं को लाओस ले जाने और फिर वहां उन्हें साइबर अपराध करने के लिए मजबूर करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धार्थ यादव (23) की शिकायत पर जैरी जैकब (46) और उसके साथी गोडफ्रे एल्वारेस (39) को गिरफ्तार किया गया है.

अच्छी कमाई की आस ले आई परदेस

उनके अनुसार इस रैकेट के संबंध में 23 मार्च को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सन्नी नामक एक अन्य एजेंट का भी नाम है. पुलिस का कहना है कि जैकब इस रैकेट का सरगना है. अधिकारी के मुताबिक ठाणे के यादव एवं तीन अन्य लोग लाओस में भारतीय दूतावास की मदद से वहां से भारत लौट पाये हैं। ये चारों भी इस ठगी के शिकार हुए थे. यादव ने पुलिस को बताया कि वह अच्छी कमाई की आस में दिसंबर, 2022 में थाइलैंड गया था लेकिन उसे थाइलैंड की सीमा के समीप लाओस ले जाया गया.

आरोपियों ने की पिटाई

पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जैकब, एल्वारेस और सन्नी ने कथित रूप से यादव एवं करीब दो दर्जन भारतीयों को उन कॉल सेंटर में काम करवाया जहां से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए यूरोप, अमेरिका और कनाडा में लोगों के साथ साइबर ठगी की जाती थी. यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि कॉल सेंटर कर्मचारियों पर मामूली -मामूली बातों पर भारी जुर्माना लगाते थे. शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने और तीन अन्य ने अपनी वापसी के लिए लाओस में भारतीय दूतावास से संपर्क किया तब आरोपियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की. अधिकारी का कहना है कि भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप से स्थानीय पुलिस ने यादव समेत इन चारों को मुक्त कराया.

100 से अधिक बेरोजगार युवाओं को ठगने की आशंका

मुंबई पुलिस ने आरोपियों को भादंसं के तहत डराने-धमकाने, गलत तरीके से बंधक बनाने, तस्करी और धोखाधड़ी को लेकर आरोपित किये हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया जब वे शहर में अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वे कुछ दिनों के भीतर देश से भागने की कोशिश कर रहे थे. एक अन्य अधिकारी ने कहा, ऐसा संदेह है कि गिरोह के सदस्यों ने पिछले कुछ वर्षों में विदेशों में नौकरी का लालच देकर देशभर में 100 से अधिक बेरोजगार युवाओं को ठगा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Rohit Rai

Recent Posts

लोकसभा चुनाव 2024: घोसी में घोषित है सियासी युद्ध, किसकी होगी फतह? भारत एक्सप्रेस की रिपोर्ट

घोसी लोकसभा सीट पर करीब 20 लाख 66 हजार मतदाता हैं. यहां लोकसभा चुनाव के…

4 mins ago

यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह पर आरोप तय, अदालत ने कहा- 5 महिला पहलवानों ने जो आरोप लगाए, वे बतौर सबूत मान्य होंगे

पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई करते हुए महिला जज ने कहा कि बृजभूषण…

28 mins ago

कहीं आपके खाने में तो नहीं मिली हैं ये नुकसानदायक चीजें? ये ऐप बचाएगा इस खतरे से

बाजार से पैकेज्ड फूड खरीदते वक्त क्या आप उस आइटम के बारे में चेक करते…

48 mins ago

ना गाड़ी, ना बंगला…आमदनी भी है बस इतनी, जानें मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार कितनी संपत्ति के मालिक

उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से कन्हैया ने अपना पर्चा भर दिया है. वहीं भाजपा…

59 mins ago

बीजेपी नेता नवनीत राणा के बयान ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना’ पर दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी नवनीत राणा ने हाल ही में…

2 hours ago

IPL में विराट कोहली के फॉर्म को देखकर बोले सौरव गांगुली, T20 वर्ल्ड कप में उनसे करवाना चाहिए यह काम

विराट कोहली के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार फॉर्म को देखते हुए सौरव गांगुली…

2 hours ago