देश

Canada के पास 10 साल से लंबित हैं 26 प्रत्यर्पण अनुरोध, चरमपंथियों पर लगाम लगाने में विफल रही ट्रूडो सरकार: विदेश मंत्रालय

भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच रिश्तों में आई दरार के बीच विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने गुरुवार को खुलासा किया कि पिछले 10 सालों से अधिक समय से कनाडा सरकार (Canada Govt) के पास 26 प्रत्यर्पण अनुरोध (Extradition Requests) लंबित हैं, जिनमें कुछ कट्टर खालिस्तानी चरमपंथियों और अपराधियों के बारे में भी है जो भारत में वांछित हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘कनाडा के पास 26 ऐसे प्रत्यर्पण अनुरोध हैं, जो पिछले एक दशक या उससे भी ज्यादा समय से लंबित हैं. इसके साथ ही कई अपराधियों की अनंतिम गिरफ्तारी के कई अनुरोध भी कनाडाई पक्ष के पास लंबित हैं. आतंकवाद और उससे जुड़े अपराधों में जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें गुरजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह लांडा और अर्शदीप सिंह गिल शामिल हैं. हमने सुरक्षा से जुड़ी जानकारी कनाडा सरकार के साथ साझा की है.’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग भी शामिल

प्रत्यर्पण अनुरोधों में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के लोग भी शामिल हैं. भारत सरकार ने जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए या कानून के अनुसार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘अभी तक कनाडा की ओर से हमारे अनुरोधों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह बहुत गंभीर है. साथ ही हमें यह बहुत अजीब लगता है कि जिन लोगों को हमने निर्वासित करने के लिए कहा था, जिन पर हमने कार्रवाई करने के लिए कहा था, RCMP (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) का आरोप है कि वे कनाडा में अपराध कर रहे हैं जिनके लिए भारत दोषी है. इसलिए यह एक विरोधाभास है जिसे हम समझ नहीं पा रहे हैं.’

पत्रकारों पर हमला

भारत ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ (Khalistani Extremism) पर रिपोर्टिंग करने वाले कई पत्रकारों पर हुए हमलों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की. ऋषि नागर, समीर कौशल और दीपक पुंज सहित इन भारतीय मूल के पत्रकारों पर खालिस्तान से जुड़ी हिंसा की रिपोर्टिंग या आलोचना करने के लिए हमला किया गया है.

कनाडाई सांसद चंद्र आर्य के अनुसार, एक अन्य आतंकवाद-रोधी खोजी पत्रकार मोचा बेजिरगन को कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद पर उनकी निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए मौत की धमकी मिली है. हालांकि, कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के मामले में ट्रूडो सरकार अब तक कोई कार्रवाई करने में विफल रही है.

हिंसा के स्पष्ट उदाहरण

जायसवाल ने कहा, ‘यह उन लोगों द्वारा डराने-धमकाने और हिंसा के स्पष्ट उदाहरण है, जो खुले तौर पर चरमपंथी और अलगाववादी विचारधारा का समर्थन करते हैं. यह इस बात का भी उदाहरण है कि आज कनाडा किस तरह से पीड़ित है और इस तरह की हिंसा के स्रोतों को उजागर करता है. दोष भारत पर मढ़ना किसी भी तरह से काम नहीं करता है.’

नई दिल्ली ने ट्रूडो की भारत के प्रति जारी ‘शत्रुता’ के बाद सोमवार को कनाडा से अपने उच्चायुक्त और ‘अन्य राजनयिकों और अधिकारियों’ को वापस लेने का फैसला किया है.

मौजूदा संकट निराधार आरोपों के कारण

विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह के प्रारंभ में कहा था कि भारत ने कनाडा को बता दिया है कि वह ट्रूडो सरकार द्वारा भारत के विरुद्ध उग्रवाद, हिंसा और अलगाववाद को समर्थन दिए जाने के जवाब में आगे कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, ‘भारत-कनाडा के आर्थिक संबंध मजबूत और सुदृढ़ हैं. कनाडा में हमारे बहुत से प्रवासी हैं. देश में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में सबसे ज्यादा हमारे छात्र हैं. कई बड़े कनाडाई पेंशन फंडों ने भारत में निवेश किया है और कनाडा इन संबंधों का सबसे बड़ा लाभार्थी बना हुआ है. संबंधों में मौजूदा संकट ट्रूडो सरकार के निराधार आरोपों के कारण पैदा हुआ है.’

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है: CM चंद्रबाबू नायडू

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं उद्यमी विकास…

16 mins ago

ऐसा देश है मेरा

Aisa Desh Hai Mera: आज हम जिस विषय को इस कॉलम में उठाएँगे वह हमारे…

38 mins ago

एयर रूट से महाकुंभ आने वाले पर्यटकों को प्रयागराज में दिखेगी आधुनिकता के साथ पौराणिकता की झलक

Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ को दिव्य स्वरूप देने के लिए कुंभ नगरी के कोने-कोने में…

1 hour ago

ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग अब 4 नहीं बल्कि 2 महीने पहले होगी, जानें कब से लागू होगा रेलवे का ये नया नियम

भारतीय रेलवे ने टिकटों के एडवांस बुकिंग की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर…

2 hours ago

‘मैं संत नहीं राजनीतिज्ञ’, हरियाणा कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बोले लालू यादव से समधी कैप्टन अजय सिंह

Haryana Congress: हरियाणा में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस को 17 अक्टूबर की शाम…

2 hours ago