देश

Uttar Pradesh: कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से 4 की मौत, कई अब भी दबे, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कस्बा मोहनपुरा में मिट्टी की ढाय में दबकर चार लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे मिट्टी में दब गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव की प्रक्रिया शुरू की गई. गड्ढा इतना गहरा था कि महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी. इसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

महिलाएं और बच्चे अब भी दबे हुए

जानकारी के मुताबिक, यहां पर बच्चे और महिलाएं मिट्टी लेने आए हुए थे. तभी मिट्टी का ढाय अचानक से गिर गया. मिट्टी के नीचे करीब 20 महिलाएं और बच्चे दबे हुए हैं. मिट्टी की ढाय बहुत खोखली थी. जब बच्चे और महिलाएं मिट्टी खोद रहे थे, तभी वो इस हादसे का शिकार हो गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया. उपचार के दौरान एक महिला को मृत भी घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान रामबेटी (32) पत्नी दान पाल निवासी रामपुर, प्रेम देवी (35) पत्नी गंगा प्रसाद निवासी रामपुर, सरस्वती (33) पत्नी रघुवीर निवासी रामपुर, पिंकी (12) पुत्री मानपाल निवासी रामपुर के रूप में हुई है.

4 महिलाओं सहित 9 लोगों को लाया गया

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी अपर्णा रजत कौशिक और विधायक हरिओम वर्मा मौके पर पहुंच गए हैं. चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इस घटना के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह लोग मिट्टी लाने के लिए गए थे. कोई फंक्शन होता है, उसमें हिस्सा लेने के लिए यह लोग मिट्टी लेने गए थे. तभी दीवार गिरने से यह लोग हादसे का शिकार हो गए. हमारे यहां अब तक 9 लोगों को लाया गया है. जिसमें से चार महिलाओं की मौत हो गई है और पांच लोग खतरे से बाहर हैं. इसमें से दो लोगों को हमने अलीगढ़ रेफर कर दिया है. बाकी का इलाज यहां चल रहा है.”


ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने PFI पूर्व प्रमुख ई अबूबकर को मेडिकल आधार पर जमानत देने से किया इनकार, AIIMS निदेशक को अबूबकर की जांच करने का दिया निर्देश


ग्रामीण हेमलता ने इस घटना के बारे में कहा, “हम लोग मिट्टी खोदने के लिए गए थे. ढाय दब गया. 10 -12 लोग थे. कुछ दब गए. इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई.” एक और ग्रामीण किशनलाल ने कहा, “पुलिया बन रही थी. इस वजह से गड्ढा किया गया था. कुछ लोग मिट्टी खोदने गए थे. तभी यह लोग हादसे का शिकार हो गए जिसमें 15-20 लोग दब गए.”

शीर्ष अधिकारियों को जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लेने के बाद शीर्ष अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिया गया कि हादसे का शिकार हुए लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए. इसके अलावा सीएम ने हादसे का शिकार हुए लोगों को उचित सहायता देने का भी निर्देश दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

वक्फ संपत्तियों का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए किया जाएगा: किरेन रिजिजू

वक्फ बिल से जुड़ी एक किताब के विमोचन के मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री…

16 minutes ago

Maharashtra: ताबड़तोड़ रैलियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे Iskcon मंदिर, भक्तों के साथ बजाया मजीरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचे, जहां इस्कॉन (Iskcon) के लोगों ने उनका विशेष…

20 minutes ago

Jharkhand Election: वामपंथियों पर भड़के सीएम योगी, कहा- लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखंड में तीसरे दिन चुनावी रण में…

58 minutes ago

अमेरिका के इस राज्य में किराए पर घर लेना है सबसे महंगा, इतने लाख रुपये देना पड़ेगा महीने का किराया

एक रेंटल डाटा वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के टॉप 20 सबसे महंगे…

2 hours ago

Jharkhand में कांग्रेस पर गरजे Amit Shah, कहा- Rahul Gandhi की चार पीढ़ियां भी Article-370 को वापस नहीं ला सकतीं

गिरिडीह में भाजपा के प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित…

2 hours ago

Arshdeep Singh ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार और बुमराह का रिकॉर्ड, T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

India vs South Africa तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए…

2 hours ago