देश

अब्दुल हमीद की जयंती से पहले परमवीर चक्र को लेकर विवाद; पोते ने कहा मानहानि करूंगा, बेटे ने दिया ये जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

Abdul Hameed Paramveer Chakra Controversy: अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह 1 जुलाई को है लेकिन इससे पहले ही परमवीर चक्र को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बन गई है.

परमवीर चक्र के रखरखाव और उस पर हक को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. जहां एक ओर शहीद के पोते का दावा है कि दादी ने वसीयतनामे में परमवीर चक्र उसके नाम किया तो वहीं शहीद पिता के सम्मान को लगातार बढ़ाने में जुटे बेटे का कहना है कि वह मां रसूलन बीवी के सपनों को पूरा करने के लिए सर्वोच्च सम्मान मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-New Crime Laws: अब हत्यारों को 302 में नहीं 101 में मिलेगी सजा…एक जुलाई से बदल जाएंगे अग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ये तीन आपराधिक कानून

पाकिस्तानी टैंक को कर दिया था नष्ट

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के धामूपुर में जन्मे वीर अब्दुल हमीद ने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया था और पाकिस्तान के पैटर्न टैंक को ध्वस्त करके युद्ध का पूरा पासा ही पलट कर रख दिया था. पाकिस्तान अपने पैटर्न टैंक पर बहुत घमंड करता था और दावा करता था कि इसको लेकर दिल्ली तक पहुंच जाएगा और कब्जा कर लेगा.

हालांकि उसके इस दावे को भारत के वीर लाल अब्दुल हमीद ने आईसीएल गन से 12 से ज्यादा पैटर्न टैंक को नष्ट करके चकनाचूर कर दिया था. हालांकि इसी युद्ध क्षेत्र में वह 10 सितंबर, 1965 को शहीद हो गए थे. वह इस युद्ध के हीरो थे. उनको परमवीर चक्र से नवाजा गया था.

पत्नी को दिया गया था परमवीर चक्र

वीर शहीद अब्दुल हमीद को मरणोपरांत उनकी पत्नी रसूलन बीवी को तत्कालीन राष्ट्रपति ने सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया था. तो वहीं अमर शहीद अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन जब आर्मी से सेवानिवृत्त होकर घर वापस लौटे तो उनकी जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करने लगे. इसी क्रम में इस बार एक पुस्तक का लोकार्पण एक जुलाई को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के हाथों होने जा रहा है. किताब का नाम पापा परमवीर है.

शहीद वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे को सता रहा है ये डर

शहीद वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मां रसूलन बीवी की अंतिम इच्छा थी कि उनके निधन के बाद पिता को मिला सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र सेना के म्यूजियम में रखा जाए. मैं, उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए भतीजे जमील आलम से सम्मान मांग रहा हूं. जैनुल हसन ने ये दावा किया कि पहले तो भतीजे ने टालमटोल की लेकिन अब उसने पूरी तरह से सम्मान देने से मना कर दिया है. जैनुल हसन ने कहा कि मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए ही यह सम्मान म्यूजियम में स्वयं रखवाना चाहते हैं, ताकि लोगों को पिता के शौर्य गाथा की जानकारी मिले और वे उससे प्रेरणा ले सकें. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे डर है कि कहीं वह इस सम्मान का दुरुपयोग न करे.

पोते ने कही ये बात

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पोते जमील आलम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि 2019 में दादी रसूलन बीवी का निधन होने से पहले उन्होंने मुझे और मेरे भाई को उत्तराधिकारी बनाया था. जमील आलम ने ये भी कहा कि उनको जहां कहीं भी जाना होता था मैं ही ले जाता था. बड़े पिता जी और अन्य लोगों की उनकी चिंता नहीं थी. यहा वजह रही कि उन्होंने वसीयतनामा में बाबा को मिले सम्मान को लिखा-पढ़ी में मेरे हवाले कर दिया. जमील आलम ने ये भी कहा कि बड़े पिताजी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी. इस पर लिखित जवाब भी दे दिया है. इसी के साथ ही जमील आलम ने ये भी कहा कि मैं ये सम्मान बिल्कुल नहीं दूंगा और अगर मुझसे जबरदस्ती की गई तो मानहानि का दावा भी करूंगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

16 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

17 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

41 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

1 hour ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

1 hour ago

“इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती है”, अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

2 hours ago