देश

भारतीय नौसेना को अडानी डिफेंस ने दृष्टि-10 ड्रोन की दूसरी खेप सौंपी, यह देश का इकलौता ऑल-वेदर मिलिट्री प्लेटफॉर्म

Drishti-10 Starliner surveillance Drone: अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारतीय नौसेना को अपनी दृष्टि-10 स्टारलाइनर सर्विलांस ड्रोन की दूसरी यूनिट सौंप दी है, जिससे भारत की समुद्री ताकतों की क्षमता में वृद्धि हुई है और समुद्री मार्गों पर निगरानी रखने तथा समुद्री लुटेरों (पायरेसी) के खतरे से निपटने में मदद मिलेगी.

अडानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन, जो इजराइल के Hermes 900 UAV का वर्जन है, भारतीय नौसेना के समुद्री संचालन में शामिल किया गया है. इस ड्रोन की परिचालन शुरुआत गुजरात के पोरबंदर में की गई है. दृष्टि-10 एक एडवांस इंटेलीजेंस, सर्विलांस और टोही (ISR) प्‍लेटफॉर्म है, जिसमें 36 घंटे तक की उड़ान क्षमता और 450 किलोग्राम तक की पेलोड कैपेसिटी है.

यह ड्रोन भारत का इकलौता ऑल वेदर मिलिट्री प्लेटफॉर्म है, जिसे NATO के STANAG 4671 प्रमाणन के साथ आंतरिक्ष उड़ान के लिए मान्यता प्राप्त है.

दृष्टि-10 ड्रोन: एक आधुनिक सर्विलांस प्‍लेटफॉर्म

दृष्टि-10 ड्रोन भारतीय नौसेना को समुद्र में विशाल क्षेत्रों की निगरानी करने और समुंदर के पार स्थिति की जानकारी हासिल करने की क्षमता प्रदान करता है. इसके सतत निगरानी क्षमता और सैटकॉम-आधारित संचालन से नौसेना के पास अधिक सामरिक दक्षता और गहरी सटीकता से समुद्र की निगरानी करने की क्षमता होगी. यह उपकरण भारतीय नौसेना को समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और पायरेसी के खतरे से निपटने में एक बड़ी मदद करेगा.

रक्षा आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम

अडानी डिफेंस द्वारा भारतीय सेना और नौसेना को दृष्टि-10 ड्रोन की आपूर्ति भारत के स्वदेशी रक्षा तकनीकी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल एक सफल रक्षा परियोजना है, बल्कि यह भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाने वाला प्रतीक भी है. महज तीन वर्षों में, अडानी डिफेंस ने वह हासिल किया है, जो आमतौर पर पांच से छह साल में किया जाता है, और दोनों सेनाओं को MALE UAVs की सप्‍लाई की है.

भविष्य में समुद्री निगरानी के लिए नए आयाम

हाल ही में पोरबंदर बेस पर भारतीय नौसेना के सहायक प्रमुख, रियर एडमिरल जनक बेवली ने दृष्टि-10 के ऑपरेशंस की समीक्षा की और अडानी डिफेंस टीम के साथ बातचीत की. इस परियोजना के साथ भारत एक नई दिशा में अग्रसर है, जो भारतीय नौसेना के सामरिक सामर्थ्य को बढ़ाने और भारतीय रक्षा क्षेत्र की स्वतंत्रता की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़िए: जासूसी जहाजों की अब खैर नहीं… क्षमता जानकर दुश्मनों के उड़े होश

  • भारत एक्सप्रेस
Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

SC ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि मामले में दी राहत, निचली अदालत की सुनवाई पर रोक जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…

26 mins ago

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम अडानी पर रखी बेबाक राय, अश्विन के संन्यास को बताया बड़ा बदलाव

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…

37 mins ago

चीनी मिलों ने 70 दिनों में गन्ना किसानों को 8,126 करोड़ का किया भुगतान

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…

43 mins ago

भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…

48 mins ago

भारत में Refurbished Smartphone की बिक्री में तेजी, 2024 में नई सेल भी पीछे छूटीं

भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है और यह…

53 mins ago

आईजीआई एयरपोर्ट टीम की सतर्क कोशिशों से बड़ी सफलता, यूपी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया

IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…

1 hour ago