Adani Green: अडानी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने राजस्थान के जैसलमेर में अपना तीसरा पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट चालू किया है. इस नए कमीशन किए गए हाइब्रिड पावर प्लांट की संयुक्त परिचालन उत्पादन क्षमता 450 मेगावाट है. संयंत्र का एसईसीआई के साथ 25 साल के लिए 2.67 रुपये/केडब्ल्यूएच पर बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है.
420 मेगावाट सौर और 105 मेगावाट पवन संयंत्रों वाले इस नए हाइब्रिड पावर प्लांट को अत्याधुनिक तकनीक के साथ लागू किया गया है. इस हाइब्रिड प्लांट के साथ, अडानी ग्रीन एनर्जी के पास अब 1,440 मेगावाट की सबसे बड़ी परिचालन हाइब्रिड बिजली उत्पादन क्षमता है.
इससे पहले, मई 2022 में, एजीईएल ने भारत के पहले 390 मेगावाट के हाइब्रिड बिजली संयंत्र का संचालन किया था. इसके बाद, सितंबर 2022 में, दुनिया के सबसे बड़े सह-स्थित 600 मेगावाट के हाइब्रिड पावर प्लांट को चालू किया गया. ये दोनों हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संपत्ति राजस्थान के जैसलमेर में स्थित हैं.
ये भी पढ़ें: NDTV बोर्ड से प्रणय रॉय ने दिया इस्तीफा, अडानी का अधिग्रहण लगभग पूरा हुआ
450 मेगावाट के इस संयंत्र के सफलतापूर्वक चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन उत्पादन क्षमता 7.17 गीगावॉट हो गई है। यह एजीईएल को दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर हाइब्रिड पावर फार्म डेवलपर भी बनाता है. नया कमीशन किया गया 450 मेगावाट का हाइब्रिड पावर प्लांट AGEL की सहायक कंपनी अदाणी सोलर एनर्जी जैसलमेर वन प्राइवेट लिमिटेड में स्थित है.
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. जिस याचिका…
महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…
मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…