Bharat Express

Adani Green: अडानी ग्रीन दुनिया की सबसे बड़ी पवन-सौर हाइब्रिड पावर डेवलपर बनी

Adani Green: नया कमीशन किया गया 450 मेगावाट का हाइब्रिड पावर प्लांट AGEL की सहायक कंपनी अदाणी सोलर एनर्जी जैसलमेर वन प्राइवेट लिमिटेड में स्थित है।

gautam adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

Adani Green: अडानी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने राजस्थान के जैसलमेर में अपना तीसरा पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट चालू किया है. इस नए कमीशन किए गए हाइब्रिड पावर प्लांट की संयुक्त परिचालन उत्पादन क्षमता 450 मेगावाट है. संयंत्र का एसईसीआई के साथ 25 साल के लिए 2.67 रुपये/केडब्ल्यूएच पर बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है.

420 मेगावाट सौर और 105 मेगावाट पवन संयंत्रों वाले इस नए हाइब्रिड पावर प्लांट को अत्याधुनिक तकनीक के साथ लागू किया गया है. इस हाइब्रिड प्लांट के साथ, अडानी ग्रीन एनर्जी के पास अब 1,440 मेगावाट की सबसे बड़ी परिचालन हाइब्रिड बिजली उत्पादन क्षमता है.

एजीईएल ने भारत के पहले 390 मेगावाट के हाइब्रिड बिजली संयंत्र का किया था संचालन

इससे पहले, मई 2022 में, एजीईएल ने भारत के पहले 390 मेगावाट के हाइब्रिड बिजली संयंत्र का संचालन किया था. इसके बाद, सितंबर 2022 में, दुनिया के सबसे बड़े सह-स्थित 600 मेगावाट के हाइब्रिड पावर प्लांट को चालू किया गया. ये दोनों हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संपत्ति राजस्थान के जैसलमेर में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: NDTV बोर्ड से प्रणय रॉय ने दिया इस्तीफा, अडानी का अधिग्रहण लगभग पूरा हुआ

450 मेगावाट के इस संयंत्र के सफलतापूर्वक चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन उत्पादन क्षमता 7.17 गीगावॉट हो गई है। यह एजीईएल को दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर हाइब्रिड पावर फार्म डेवलपर भी बनाता है. नया कमीशन किया गया 450 मेगावाट का हाइब्रिड पावर प्लांट AGEL की सहायक कंपनी अदाणी सोलर एनर्जी जैसलमेर वन प्राइवेट लिमिटेड में स्थित है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read