Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर साल जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को मनाए जाने वाले बड़े मंगल मामले में लखनऊ पुलिस ने यू-टर्न ले लिया है. दरअसल प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ में बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस बार भी आयोजक इसको लेकर बड़ी तैयारी में जुटे थे, लेकिन इसी बीच लखनऊ पुलिस ने भंडारा आयोजित करने के लिए डीसीपी से अनुमति लेने संबंधी बयान जारी कर दिया था, जिससे आयोजनकर्ता नाराज थे.
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन के लिए अनुमति लेने के निर्देश जारी किए थे और डीसीपी से अनुमति लेने की अनिवार्यता की शर्त रखी थी, लेकिन आयोजनकर्ताओं की नाराजगी की वजह से इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ को आगे आना पड़ा. इसके बाद लखनऊ पुलिस की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है, जिसमें बड़ा मंगल पर भंडारे के लिए सिर्फ थाने को सूचना देनी होगी. इसमें डीसीपी से अनुमति लेने की बाध्यता को खत्म कर दिय़ा गया है.
लखनऊ पुलिस ने नया निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, चूंकि बड़ा मंगल पर बड़ी संख्या में छोटे-बड़े पारम्परिक आयोजन होते हैं. ऐसे में आयोजकों की सुविधा के लिए आयोजक मात्र अपने स्थानीय थाने को सूचित कर दें, जिससे सभी व्यवस्थाएं की जा सकें. बता दें कि लखनऊ में प्रत्येक वर्ष जेठ के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal) के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लखनऊ के हर गली-मोहल्ले व मंदिलों में छोटे-बड़े सैकड़ों भंडारे का आयोजन होता है व धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.
स्थानीय थाने को आयोजन की जानकारी देनी होगी. ताकि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से नियंत्रित की जा सके और श्रद्धालुओं की संख्या के मुताबिक ही पुलिस ड्यूटी भी लगाई जा सके व पार्किंग की व्यवस्था भी की जा सके.
सम्पूर्ण सूची सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के साथ साझा की जाएगी, जिससे साफ-सफाई के लिए टीमें गठित की जा सके और आयोजन के बाद शहर स्वच्छ रहे.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…