Neha Singh Rathore: मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उनके गाने ‘UP में का बा-2’ पर यूपी पुलिस से मिले नोटिस के बाद उनके पति हिमांशु सिंह को द्ष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान से इस्तीफा देने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने गुरूवार को अपना इस्तीफा संस्थान को सौंप दिया है.
इस मामले में हिमांशु ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं व्यक्तिगत कारणों के कारण कोचिंग नहीं जा रहा था. लेकिन नेहा को मिले नोटिस के तुरंत बाद मुझे इस्तीफा के लिए बोला गया. जिसके बाद मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि हिमांशु की पत्नी नेहा सिंह राठौर प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. नेहा अक्सर अपने गानों के माध्यम से सरकारों से सवाल करती रहती हैं. इसी क्रम में नेहा का गाना ‘बिहार में का बा’ काफी मशहूर हुआ था. जिसके बाद नेहा लगातार सामाजिक मुद्दों पर गाना गाती रहती हैं. इनके अधिकांश गाने सुर्खियों में बने रहते हैं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हुए अग्निकांड में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत के मुद्दे पर भी उन्होंने एक गाना गाया था. जिसके बाद उन्हें कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस दिया था और तीन दिनों के अंदर इसका जवाब मांगा था.
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नेहा का समर्थन किया था. नेहा के अंदाज में ही अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा था. इसके अलावा अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर भी इस मुद्दे को उठाया था.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया था. उन्होंने लिखा- अपने लोकगीतों के जरिए सत्ता से बेबाक सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर ने जब गाया कि “यूपी में का बा?” तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया. एक लोकगायिका की आवाजज से इतना डर गई बीजेपी? शर्मनाक. बेहद शर्मनाक है ये.
इस बीच इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (आईपीटीए) की राष्ट्रीय समिति ने भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ को उनके लोकप्रिय गीत ‘यूपी में का बा’ पर पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने की निंदा की है और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है.
बहरहाल, सिंगर नेहा सिंह राठौर की ओर से अबतक कानपुर देहात पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा था कि वो विधिक सलाह लेने के बाद पुलिस के सवालों का जवाब देंगी.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…