नई दिल्ली – ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बने (PFI ) और उसके नेताओं के अकाउंट को भी भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. भारत सरकार ने PFI पर UAPA के तहत 5 साल तक बैन लगा दिया और उसके बाद गृह मंंत्रालय ने (PFI) पर एक और सख्त एक्शन लेते हुए इस संस्था पर अब डिजिटल स्ट्राइक की है. जिसके तहत ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (You tube) ने भी (PFI ) और उसके सभी प्रमुख नेताओं के अकाउंट को भारत मे बंद कर दिए हैं. अब PFI के नेता सोशल मीडिया के जरिए अपना दंगाई प्रोपेगेंडा नहीं फैला पाएंगे.
(PFI) पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इसके ठीक एक दिन बाद अब पीएफआई और उसके पदाधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कार्रवाही हो रही है. (PFI)के कई ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. इनमें (PFI) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एटदरेट (PFI) ऑफीशियल और इसके चैयरमैन एटदरेट ओमा सलाम सहित कई पदाधिकारियों के ट्विटर एकाउंट शामिल हैं.
इसके अलावा संगठन के कुछ राज्यों से जुड़े सोशल मीडिया एकाउंट चालू दिख तो रहे हैं, लेकिन कार्रवाही के बाद से पूरी तरफ से निष्क्रिय हैं.इस वजह से अब संगठन से जुड़े लोग देशविरोधी एजेंडा नहीं चला सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बैन लगने के बाद अब (PFI) और उसके पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन, सेमिनार, सम्मेलन, दान अभ्यास, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या प्रकाशन और ऐसी किसी भी गतिविधि का आयोजन नहीं कर पाएंगे. वहीं प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सदस्यों को खुद संगठन के दस्तावेज और अन्य जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है.
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…