AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टी .जी. सीतारमण ने शनिवार को आगामी हैप्पीनेस रैंकिंग एंड अवॉर्ड की घोषणा की है. वाईओएल-हैप्पीनेस प्रोग्राम के फाउंडर योगी कोचर के साथ हुई बातचीत में उन्होंने उच्च शिक्षा क्षेत्र में क्रेडिट को कोर्स के रूप में अपनाने की और उसकी पेशकश करने की विधिवत मंजूरी दी है. इन पुरस्कारों का आयोजन एआईसीटीई के वाईओएल टीम ने किया है. इसमें भारत के सभी उच्च शिक्षा वाले संस्थानों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है. योगी कोचर ने कहा कि एआईसीटीई ने प्रतिदिन के 6 घंटे के स्क्रीन टाइम को लेकर माननीय प्रधानमंत्री के सामने चिंता का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि इससे दिमाग पर बहुत ही बुरा असर होता है. (बीएएनएआई) और दुनिया भर में हुए शोध दर्शाते है कि इसका मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव होता है.
उन्होंने आगे कहा कि टेक्नॉलजी एक शानदार टूल है, हालांकि यह वरदान या अभिशाप दोनों हो सकती है. कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनियों के ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन ने 1 बिलियन भारतीयों के माइंड शेयर को 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर या उनके वैल्यूएशन के 40% तक सीमित कर दिया है. हम भारतीय लोगों की बुद्धिमत्ता ही हमारी महत्वपूर्ण पूंजी है और भारतीयों के लिए आज जरूरी है कि वह अपनी सोच समझ को दिमाग की उपज को सुरक्षित रखें और दिमाग के विकास पर ध्यान दें.
इस बारे में बात करते हुए प्रोफेसर टी.जी सीतारमण ने कहा, “ब्रेन ड्रेन से बचाव के लिए, वाईओएल वन लाइफ ऑन हैप्पीनेस नाम के इस ऐप को मंजूरी दी गई है. इस अनोखे ऐप को एआईसीटीई ने बनाया है. इसे संस्थानों में जारी किया जा रहा है ताकि हमारे सभी छात्र इसका उपयोग कर सकें. इस सत्र में संस्थानों को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित वाईओएल हैप्पीनेस इंडेक्स पर रेटिंग दी जाएगी, हालांकि संस्थान इसे क्रेडिट के वैकल्पिक, मिश्रित या ऑडिट पाठ्यक्रम के रूप में अपना सकते हैं. इससे अटेंशन में आनेवाली कमी को रोकना संभव है और पढ़ाई गई सभी चीजों को अच्छे से आत्मसात करने में भी मदद होगी, और यह सभी विषयों और सेमेस्टर के सभी छात्रों के लिए उपयोगी है.
भारत को मिली खराब वर्ल्ड हैपिनेस रैंकिंग पर किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए, योगी ने कहा, “ हम लाखों छात्रों की मदद से प्रतिस्पर्धा के साथ अगले साल की अच्छी एवं सटीक रैंकिंग का दावा कर सकते है. हम इस नोट को गैलप इंक को भेजेंगे, जहां वर्ल्ड हैपिनेस रैंकिंग तौर पर केवल 3000 व्यक्तियों के सैंपल साइज पर सर्वेक्षण किया जाता है. इसी के आधार पर वे वर्ल्ड हैपिनेस रैंकिंग जारी किया जाता हैं.
बता दें कि योगेश कोचर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में लीडरशिप टीम का हिस्सा रहे हैं और हरवंश चावला एक विधिवक्ता है. हरवंश ने कहा, “यह ऐप हर छात्र के सोशल और इमोशनल लर्निंग के 9 पैरामीटर को संबोधित करेगा. इसे क्रेडिट के पाठ्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है. कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज इसे अपना रहे है. ” उन्होंने कहा, “जहां पर अब हमारे दिमाग क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहां पर यह ऐप सीखने में बड़ी मदद करता है. यह मन के स्थायी आयामों को और लौकिक पहलुओं को मजबूत ,सुदृढ़, गहरा और विस्तृत करता है. छात्र जहां वेब पर बेमतलब के यहां वहां घुमते है उन्हें इसके द्वारा खुद से जुडने का अवसर मिलेगा. और हम इसके लिए छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे.”
Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर…
ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड…
तिलक का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में…
सैंटिगो मार्टिन करीब 1368 करोड़ के चुनावी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड खरीदने की वजह से चर्चा में…
Surya Gochar 2024: सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में…
Pakistani Dramas Copied From Bollywood: हम आपको उन फेमस पाकिस्तानी ड्रामों के बारे में बताएंगे,…