देश

UP News: कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले डिविड मारियो को ED ने किया गिरफ्तार

UP News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (CSJMU) के कुलपति प्रो. विनय पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने वाले डेविड मारियो को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मारियो के ऊपर MBBS और BAMS की कापियां बदलने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एमबीबीएस और बीएएसएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डिजिटेक्स टेक्नॉलॉजीज के प्रोपराइटर डेविड मारियो डेनिस के साथ ही देवेंद्र सिंह और राहुल पराशर को भी गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई शुक्रवार को की गई है. जानकारी सामने आ रही है कि उस समय डिजिटेक्स टेक्नालॉजीज के पास ही विश्वविद्यालय की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी. मालूम हो कि कई महीने पहले डेविड मारियो ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- Mainpuri: “फूलन देवी के साथ जो अपमान हुआ था, सोचिए उसकी खाई आज भी नहीं पट पाई है…”, मणिपुर घटना पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

बता दें कि इस पूरे मामले में ईडी अपने लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में डेविड को बुलाकर लम्बी पूछताछ कर चुकी है. वहीं हाल ही में ईडी ने लखनऊ के साथ ही कासगंज, आगरा और दिल्ली सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस मामले से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए थे. इसी के साथ लखनऊ में गोखले मार्ग स्थित डेविड के ऑफिस के साथ ही जानकीपुरम स्थित घर पर भी तलाशी ली गई थी. इस पूरी जांच पड़ताल के बाद ईडी ने मेडिकल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलने वाले गिरोह में डेविड की मिलीभगत पाई और इसी के बाद ये बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि मामले में पूछताछ के बाद डेविड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस भी दर्ज किया गया था. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि छात्रनेता राहुल पराशर और टेंपो चालक देवेंद्र सिंह भी इस गिरोह के सदस्य थे. हालांकि इस फर्जीवाड़े में आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारी शिवकुमार का नाम भी सामने आया था.

गौरतलब है कि मेडिकल की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला गत वर्ष सामने आया था. इसी के बाद आगरा के हरीपर्वत थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस मामले में देवेंद्र सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. जानकारी सामने आ रही है कि देवेंद्र ही उत्तर पुस्तिकाएं एजेंसी तक पहुंचाने का काम करता था, लेकिन वह पहले छात्रनेता राहुल पराशर को उत्तर पुस्तिकाएं दे देता था और बाद में एजेंसी तक पहुंचाता था. इसी दौरान उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी की जाती थी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

7 mins ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

10 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

36 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

53 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

58 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago