देश

आर्मी व एयरफोर्स को मिलेंगे 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’, पाकिस्तान व चीन से लगी भारतीय सीमाओं की करेगा निगरानी

Indian Army and Air Force: आर्मी और एयरफोर्स को अब और मजबूती मिलने जा रही है. क्योंकि एयरफोर्स और आर्मी को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड मिलने जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय ने HAL से 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की प्रॉक्योरमेंट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है. इन 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में से 90 हेलीकॉप्टर थल सेना के लिए और 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के लिए लिए जा रहे हैं.

मालूम हो कि इससे पहले इसी वर्ष रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है. इन विमानों का निर्माण भी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा भारतीय वायुसेना के लिए किया जाएगा. कुल 97 हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद की जानी है. इसकी अनुमानित लागत लगभग 67 हजार करोड़ रुपए है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तेजस एमके 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

डीएसी ने भारतीय वायु सेना ( आईएएफ) और भारतीय सेना के लिए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से आईएएफ के लिए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके 1ए की खरीद के लिए (इंडियन-आईडीडीएम) के तहत एओएन प्रदान किया था. एचएएल से स्वदेशी तौर पर सुखोई-30 एमकेआई विमान के उन्नयन के लिए भी डीएसी ने स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें-दुनिया का अब तक का सबसे महंगा बकरा, दर्ज हो चुका है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम…जानें किस नस्ल का था

सेना की ताकत को लगातार बढ़ावा देते हुए करीब तीन साल पहले भारतीय वायुसेना ने फरवरी 2021 में 48 हजार करोड़ रुपये में 83 एमके 1ए लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया था. इस साल 28 मार्च को पहले तेजस एमके 1ए विमान ने बेंगलुरु में अपनी पहली उड़ान भरी थी. अब ये सभी 83 लड़ाकू विमान 2028 तक वायुसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है.

वहीं प्रचंड हेलीकॉप्टरों की बात करें तो इन्हें पाकिस्तान व चीन से लगी भारतीय सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि प्रचंड हेलीकॉप्टर्स के शामिल होने से थल सेना और वायु सेना को और अधिक बल मिलेगा. फिलहाल सेना के पास ऐसे केवल 15 हेलिकॉप्टर्स हैं. इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना और पांच थल सेना के पास हैं.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 नवंबर, 2023 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की राशि के विभिन्न पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) के संबंध में अपनी मंजूरी दी थी. इन प्रस्तावों में 2.20 लाख करोड़ रुपये (कुल एओएन राशि का 98 प्रतिशत) की राशि घरेलू उद्योगों से जुटाई जाएगी. इससे ‘आत्मनिर्भरता’ के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भारतीय रक्षा उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

T20 World Cup 2024, Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विस्फोटक मुकाबला, क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 का बदला ले पाएगी!

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हो सकती है. इस…

27 mins ago

Archana Makwana Yoga: स्वर्ण मंदिर के सामने योग करने से इस लड़की पर आई आफत, पुलिस ने भेजा नोटिस

योगा गर्ल अर्चना मकवाना ने कहा कि मैं अभी किसी मीडिया चैनल को कोई इंटरव्यू…

28 mins ago

Professor Muchkund Dubey: पूर्व विदेश सचिव और शिक्षाविद प्रोफेसर मुचकुंद दुबे नहीं रहे, 90 वर्ष की आयु में निधन

Professor Muchkund Dubey passed away: प्रोफेसर मुचकुंद दुबे एक प्रतिष्ठित राजनयिक और विद्वान थे. उनका…

50 mins ago

T20 World Cup 2024, Semi Final 1: साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचेना चाहेगा अफगानिस्तान, दोनों टीमों में होगी कांटे की टक्कर

टी20 विश्‍व कप में गुरुवार सुबह पहले सेमीफाइनल में एक ओर साउथ अफ्रीका है जो…

2 hours ago

कौन हैं PM मोदी से मिलने पहुंचीं ये दो बच्चियां? दफ्तर में सुनाई कविता | VIDEO

आज संसद सत्र के समय पीएम मोदी को सुखद आश्चर्य हुआ, जब हरियाणा के राज्यपाल…

2 hours ago