Bharat Express

दुनिया का अब तक का सबसे महंगा बकरा, दर्ज हो चुका है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम…जानें किस नस्ल का था

इस बकरे की इतनी कीमत ब्रिटेन में लगाई गई थी. सबसे बड़ी बात कि ये कीमत आज नहीं बल्कि 1985 में अदा की गई थी.

expensive goat

अंगोरा नस्ल का बकरा-सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Bakrid: इस बार बकरीद पूरी दुनिया में 16 और 17 जून को मनाई जा रही है. इसी के साथ ही कुर्बानी के लिए एक से बढ़कर एक नस्ल के बकरे बाजार में बिक रहे हैं. इस दौरान किसी की बोली 25 हजार तो किसी की बोली लाखों में लग रही है लेकिन इतिहास के पन्नो में एक ऐसे बकरे का नाम दर्ज है जिसकी सबसे अधिक कीमत लगाई गई थी. यह बकरा अंगोरा नस्ल का था. इस बकरे को दुनिया का अब तक का सबसे महंगा बकरा कहा जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बकरे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बकरे का नाम ब्रेड था और इसकी कीमत 82,600 यूएस डॉलर है. यानी भारतीय रुपयों में ये करीब 69 लाख रुपये में आज नहीं बल्कि 1985 में बिका था जो कि आज की कीमत से तुलना करें तो ये करोड़ों में होगी. अंगोरा नस्ल के इस बकरे की इतनी कीमत ब्रिटेन में लगाई गई थी. इसकी कीमत की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-UP का एक ऐसा गांव जहां घरों में नहीं है टीवी…बैंड-बाजा और आतिशबाजी से भी कर रखी है तौबा, ये बड़ी वजह आई सामने

जाने क्या होती है इस बकरे की खासियत?

सफेद रंग के बालों वाले इस बकरे या बकरी की नस्ल अंगोरा होती है. मुख्य रूप से इन बकरियों को ऊन के लिए पाला जाता है. इनसे निकलने वाले ऊन को मोहायर कहा जाता है. हालांकि,बकरीद के दौरान कई लोग इनकी कुर्बानी भी देते हैं.

2023 में इस बकरे की हुई थी खास चर्चा

बता दें कि बकरीद के खास मौके पर कुछ खास नस्ल के बकरों की चर्चा अक्सर होती रहती है. कुछ अपने स्किन पर लिखे कुछ अलग अल्फाजों की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं तो कुछ अपनी नस्ल व कीमत की वजह से चर्चा में रहते हैं. इसी तरह साल 2023 में भी एक बकरे के बारे में खूब चर्चा हुई थी. इस बकरे का नाम शेरू था और इसकी कीमत महाराष्ट्र के रहने वाले उसके मालिक ने 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये लगाई थी. मालिक का दावा था कि इस बकरे के शरीर पर इस तरह के निशान हैं कि उसे ध्यान से देखने पर वह उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद जैसा लिखा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि ये बकरा बिकने से पहले ही किसी बीमारी के चलते मर गया था. इस बकरे के मालिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि अगर ये बकरा बिकता तो उससे जो भी पैसा मिलता उससे वह अपने गांव में एक स्कूल का निर्माण करवाते.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read