Funeral Accident Video: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर में एक अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान ऐसा भयावह हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया. यह घटना ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में हुई, जहां 21 मार्च को दिल की बीमारी से मरे बेंजामिन एविल्स (Benjamin Aviles) को अंतिम विदाई देने के लिए उनका परिवार और मित्र इकट्ठा हुए थे.
अंतिम संस्कार की रस्में चल रही थीं और ताबूत को कब्र में उतारने के लिए एक लकड़ी का मंच लगाया गया था. जब ताबूत को उस मंच पर रखा गया, तभी अचानक वह मंच टूट गया और ताबूत के साथ-साथ उसे पकड़ने वाले सभी लोग सीधे कब्र में गिर पड़े. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
हादसे में कई लोगों को हाथ, पैर और पीठ में चोटें आईं. सबसे गंभीर चोटें खुद मृतक (Benjamin Aviles) के बेटे बेंजामिन को आईं, जिनके ऊपर ताबूत गिर गया. वे कुछ पलों के लिए बेहोश हो गए और उनके चेहरे पर कीचड़ लग गया. यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि वहां मौजूद हर कोई स्तब्ध रह गया.
बेंजामिन एविल्स (Benjamin Aviles) की सौतेली बेटी मारीबेल रोड्रिगेज ने मीडिया को बताया कि मंच पहले से ही असुरक्षित और हिलता हुआ लग रहा था. लकड़ी भी कमजोर और गीली थी. उन्होंने कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार गृह पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार ने सार्वजनिक माफी और मुआवजे की मांग की है.
मारीबेल ने कहा, “समारोह बाधित हो गया, कुछ भी ठीक नहीं हुआ. यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि लापरवाही का नतीजा था.”
इस हादसे का वीडियो जैसे ही एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा, “अब लोगों को अंतिम संस्कार में भी डर लगने लगेगा.” जबकि दूसरे ने कहा, “यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी की आखिरी विदाई का ऐसा रूप नहीं होना चाहिए.”
यह हादसा सभी के लिए एक गंभीर चेतावनी बन गया है कि ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना भावनात्मक पल किसी डरावनी याद में बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अमरोहा मे आवार कुत्तों ने 7 साल की मासूम को नोच मार डाला, इलाजे के लिए ले जाते समय तोड़ा दम
-भारत एक्सप्रेस
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फि से फेक…
सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 231.64 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,299.10…
डीपीआईआईटी के प्रवक्ता के अनुसार, कर लाभ के तहत पात्र स्टार्टअप को इनकॉरपोरेशन की तारीख…
जस्टिस विकास महाजन ने वैसे अभिभावकों से फिलहाल बढ़ी हुई फीस का 50 फीसदी जमा…
विशेषज्ञों ने कहा, “यह आदेश ब्रांडेड और इनोवेटिव दवाओं पर केंद्रित है. जेनेरिक दवाएं पहले…
कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर 12 मई को एक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक जहाज एमटीआर ओशियन (MT…