देश

अमेरिका में अंतिम संस्कार बना हादसा: ताबूत के साथ कब्र में गिरे लोग, बेटे पर गिरा ताबूत, वीडियो वायरल

Funeral Accident Video: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर में एक अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान ऐसा भयावह हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया. यह घटना ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में हुई, जहां 21 मार्च को दिल की बीमारी से मरे बेंजामिन एविल्स (Benjamin Aviles) को अंतिम विदाई देने के लिए उनका परिवार और मित्र इकट्ठा हुए थे.

अंतिम संस्कार की रस्में चल रही थीं और ताबूत को कब्र में उतारने के लिए एक लकड़ी का मंच लगाया गया था. जब ताबूत को उस मंच पर रखा गया, तभी अचानक वह मंच टूट गया और ताबूत के साथ-साथ उसे पकड़ने वाले सभी लोग सीधे कब्र में गिर पड़े. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एविल्स के बेटे को गंभीर चोटें

हादसे में कई लोगों को हाथ, पैर और पीठ में चोटें आईं. सबसे गंभीर चोटें खुद मृतक (Benjamin Aviles) के बेटे बेंजामिन को आईं, जिनके ऊपर ताबूत गिर गया. वे कुछ पलों के लिए बेहोश हो गए और उनके चेहरे पर कीचड़ लग गया. यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि वहां मौजूद हर कोई स्तब्ध रह गया.

परिवार ने लगाया कब्रिस्तान प्रशासन पर आरोप

बेंजामिन एविल्स (Benjamin Aviles) की सौतेली बेटी मारीबेल रोड्रिगेज ने मीडिया को बताया कि मंच पहले से ही असुरक्षित और हिलता हुआ लग रहा था. लकड़ी भी कमजोर और गीली थी. उन्होंने कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार गृह पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार ने सार्वजनिक माफी और मुआवजे की मांग की है.

मारीबेल ने कहा, “समारोह बाधित हो गया, कुछ भी ठीक नहीं हुआ. यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि लापरवाही का नतीजा था.”

X पर वीडियो हुआ वायरल

इस हादसे का वीडियो जैसे ही एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा, “अब लोगों को अंतिम संस्कार में भी डर लगने लगेगा.” जबकि दूसरे ने कहा, “यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, किसी की आखिरी विदाई का ऐसा रूप नहीं होना चाहिए.”

यह हादसा सभी के लिए एक गंभीर चेतावनी बन गया है कि ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना भावनात्मक पल किसी डरावनी याद में बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अमरोहा मे आवार कुत्तों ने 7 साल की मासूम को नोच मार डाला, इलाजे के लिए ले जाते समय तोड़ा दम

-भारत एक्सप्रेस

Aarika Singh

Recent Posts

पाकिस्तानी मीडिया ने ही शहबाज शरीफ और इशाक डार को कर दिया बेनकाब, झूठी खबर के जरिए थपथपा रहे थे पाक सेना की पीठ

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फि से फेक…

18 minutes ago

Stock Market Today: लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, Sensex गिरावट के बाद पहुंचा 82.299… Nifty 25,012 पर

सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 231.64 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,299.10…

26 minutes ago

मोदी सरकार ने विकास को बढ़ावा देने के लिए 187 स्टार्टअप को कर छूट की दी मंजूरी

डीपीआईआईटी के प्रवक्ता के अनुसार, कर लाभ के तहत पात्र स्टार्टअप को इनकॉरपोरेशन की तारीख…

36 minutes ago

फीस वृद्धि को लेकर DPS द्वारका स्कूल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज, कोर्ट का फिलहाल 50 फीसदी फीस जमा करने का सुझाव

जस्टिस विकास महाजन ने वैसे अभिभावकों से फिलहाल बढ़ी हुई फीस का 50 फीसदी जमा…

1 hour ago

ट्रंप के दवा कीमत घटाने के आदेश का जेनेरिक फार्मा कंपनियों पर असर नहीं पड़ेगा: विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों ने कहा, “यह आदेश ब्रांडेड और इनोवेटिव दवाओं पर केंद्रित है. जेनेरिक दवाएं पहले…

1 hour ago

करवार पोर्ट पर पाकिस्तानी नागरिक को भारत में प्रवेश से रोका गया, तटरक्षक बल और तटीय सुरक्षा पुलिस सतर्क

कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर 12 मई को एक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक जहाज एमटीआर ओशियन (MT…

1 hour ago