देश

Kerala: ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई बहसबाजी, सिरफिरे ने लगाई आग, 3 की मौत, 8 घायल

Kerala: केरल के कोझिकोड में रविवार को एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने एक एक्सप्रेस ट्रेन में अपने सह यात्री को कथित रूप से आग लगा दी थी, जिसमें आठ अन्य भी जख्मी हो गए थे. रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से एक साल के बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों के शव मिले हैं. आग लगाने की घटना के बाद से ही तीनों ट्रेन से लापता थे. व्यक्ति के आग लगाने का बाद अन्य यात्रियों द्वारा आपातकालीन चेन खींचे जाने के बाद ट्रेन धीमी होने पर वह व्यक्ति फरार हो गया. अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं.

पुलिस ने शख्स की तलाश की शुरू

पुलिस ने मामला दर्ज कर उस शख्स की तलाश शुरू कर दी है, जिसने ट्रेन की बोगी में आगजनी को अंजाम दिया. आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, घटना रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी. यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी और आग बुझाई. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर आग लगाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया. झुलसे हुए तीन लोगों को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हो गई.’’

घटना डी1 बोगी में हुई

अलप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस कोझिकोड सेंट्रल स्टेशन से निकली थी और घटना के समय इलाथुर पुल पर थी. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि चौंकाने वाली घटना डी1 बोगी में हुई, जब लाल शर्ट पहने आरोपी ने महिला और उसके सहित अन्य लोगों के बीच कहासुनी के बाद उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गिरीश नाम के एक यात्री ने कहा, एक व्यक्ति ने एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और उनमें से कुछ घायल हो गए. ट्रेन में काफी हंगामा हुआ और लोग दूसरे डिब्बों में भाग गए. मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी वार्ड के डॉक्टरों के अनुसार, दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

जूते और मोबाइल फोन मिले

एक यात्री ने कन्नूर में मीडिया को बताया, “एक घायल शख्स महिला और बच्चे की तलाश कर रहा था. हमें उस महिला के जूते और मोबाइल फोन मिले हैं.” लापता लोगों की खबर सामने आने के तुरंत बाद, पुलिस ने पटरियों का निरीक्षण किया और महिला, बच्चे तथा एक व्यक्ति सहित तीन शव बरामद किए. पुलिस को शक है कि घटना में वे ट्रेन से गिर गए या उन्होंने रेल गाड़ी से उतरने का प्रयास किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “लापता हुई महिला और बच्चे का शव पटरियों पर मिला. एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी मिला है. हमें संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. जांच जारी है.”

-भारत एक्सप्रेस

Satwik Sharma

Recent Posts

BSF Bus Accident: बीएसएफ जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, जम्मू कश्मीर में हुआ बड़ा हादसा

BSF के जवानों से भरी एक बस जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गहरी खाई में गिर…

5 mins ago

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को HC से लगा झटका, अवैध नियुक्तियों के मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

आज दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015-16 के बीच दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों…

1 hour ago

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey Jharkhand: झारखंड के एक छोटे से आदिवासी गांव में जन्मी रितिका तिर्की की…

2 hours ago

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

2 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

2 hours ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

3 hours ago