जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही सेना के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने X पर दी है.
इससे पहले कश्मीर के साउथ जोन पुलिस ने जानकारी दी थी कि उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की संयुक्त रूप के चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है. जिसमें सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के जवान बीते चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकवादियों की हर गतिविधि पर सेना नजर रख रही है. अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में सेना आतंकियों को ढूंढने के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन से नजर रख रही है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी से एक-एक आतंकियों का सफाया किया जाएगा.
ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनंतनाग की पहाड़ियों में आतंकवादी छिपे हैं. ऊंचाई से गोलीबारी कर रहे हैं. जिसमें सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद पैरा कमांडो को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- “सत्ता का अहंकार साफ दिखाई दे रहा, अहंकारी लोग सरकार में बैठे हैं”, प्रह्लाद जोशी के बयान पर शशि थरूर का पलटवार
आतंकी ऊंची पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. ये अपनी लोकेशन भी लगातार बदल रहे हैं. इसलिए इन्हें ट्रेस करने में परेशानी हो रही है. ऊंचाई पर होने के चलते इन्हें सेना और पुलिस के जवानों को टारगेट करने में भी आसानी होती है. इसीलिए जवानों की शहादत हुई है. बता दें कि आतंकियों से मुढभेड़ के दौरान सेना और पुलिस के जवान शहीद हो गए थे. उसी के बाद से सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…