Ayodhya: भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होते ही अयोध्या का विश्व में डंका बज रहा है. इसी साल 22 जनवरी को पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की थी और 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पट खोल दिए गए थे. इसी के बाद से लाखों की संख्या में रोजाना भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं विदेशी टूरिस्ट के लिए भी अयोध्या पहली पसंद बन गया है. ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा के 2-3 महीने बाद ही अयोध्या ने नया रिकॉर्ड बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. ट्रैवल एजेंसियों की मानें तो समर वेकेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या का रुख कर रहे हैं. एयरलाइंस बुकिंग से जुड़े ट्रैवल एजेंट्स का दावा है कि अयोध्या पर्यटकों के लिए अब पहली पसंद बन चुका है तो वहीं दूसरे नम्बर पर लक्षद्वीप है.
बता दें कि इस बार भव्य राम मंदिर में विराजमान होने के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस मौके पर अयोध्या में भव्य तरीके से रामलला का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. जन्म के समय सूर्य की किरणों के जरिये सूर्याभिषेक की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं. जन्मोत्सव पर करीब 40 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है तो वहीं रामनवमी पर रामलला को नई पोशाक पहनाई जाएगी और विशेष श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही फल और मेवे का भोग लगाया जाएगा. ट्रस्ट ने इस दिन मंदिर 20 घंटे तक दर्शन पर सहमति दे दी है. जबकि अभी 14 घंटे के लिए ही मंदिर पट खुलता है. बता दें कि रामनवमी 17 अप्रैल को है.
ट्रैवल एजेंसियों की मानें तो इस बार समर वेकेशन के लिए लोग अयोध्या ही आना चाहते हैं. पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग का समय दो घंटे बढ़ाया गया है. जबकि अभी यानी वर्तमान समय में अयोध्या एयरपोर्ट पर दिन के समय ही फ्लाइट का आना-जाना है लेकिन बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए इसे हर दिन शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है. तो वहीं एयरलाइंस बुकिंग से जुड़े ट्रैवल एजेंट दिवाकर ने दावा किया है कि अयोध्या में आने के लिए हर दूसरा टूरिस्ट आतुर है और लगातार अयोध्या की जानकारी ले रहा है. ये दावा किया जा रहा है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ सकते हैं.
तो वहीं अय़ोध्या के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक लक्षद्वीप की ओर रुख करने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. एयरलाइंस बुकिंग से जुड़े ट्रैवल एजेंट ने दावा किया है कि लक्षद्वीप के बारे में बड़ी संख्या में लोग जानकारी एकत्र कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में नई एयरलाइंस फ्लाई91 ने गोवा से अगाती एयरपोर्ट (लक्षद्वीप) के लिए उड़ान शुरू की है. इसके एमडी मनोज चाको ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया है कि गोवा से अगाती की उनकी हर फ्लाइट फुल है.
-भारत एक्सप्रेस
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके संभावित उपयोग पर प्रकाशित…
मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बीच कई संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.…
क्रिकेट जगत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना प्रस्तावित है. लेकिन भारत…
ड्यूश बैंक की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के इक्विटी बाजारों…