देश

Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए राम भक्तों को करना होगा 45 मिनट का इंतजार, 20 सेकेंड तक निहार सकेंगे सुंदर छवि

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और पूरा आकार ले रहा है. कारीगर दिन-रात मेहनत कर मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करने में जुटे हैं, क्योंकि जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना है. ऐसे में निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. वहीं पहले फेज के तहत ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लेने का फैसला लिया गया है ताकि जनवरी में कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके. तो वहीं रामलला के दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी है कि, जो भक्त मंदिर में आएंगे वह करीब एक घंटे तक यहां रहेंगे. रामलला का दर्शन करने के लिए करीब 45 मिनट का इंतजार श्रद्धालुओं को करना होगा, और भक्त अपने रामलला की सुंदर छवि को 20 सेकेंड्स तक निहार सकेंगे. यानी जो दर्शन होंगे वह 20 सेकेंड तक कर सकेंगे.

दरअसल ये फैसला रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर को लेकर आगे बताया कि, भक्तों को पहले मंडप तक पहुंचने में कम से कम 45 मिनट का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि, राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण दिसंबर तक पूरा हो जाएगी. इस समय मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा. वह बोले कि मंदिर का निर्माण तीन एकड़ में हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Today Horoscope, 28 August 2023: आज सावन के आखिरी सोमवार को ये राशियां होंगी मालामाल, पढ़ें आज का राशिफल

भीड़ नियंत्रण सिस्टम के लिए तैयार किया गया ब्लूप्रिंट

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नृपेंद्र मिश्रा कहा कि, मंदिर की सुरक्षा के लिए एक लेयर और बढ़ाई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि, इंफॉरर्मेशन और इंटेलिजेंस सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है और इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से व्यवस्था की जा रही है व पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. साथ ही मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ के लिए भी नियंत्रण सिस्टम का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को 50 हजार, 1 लाख, 5 लाख और 10 लाख के आधार पर रख कर योजना बनाई गई है और भीड़ नियंत्रण को लेकर जो भी चुनौतियां आएंगी उससे निपटने की भी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसी अपने स्तर पर प्लान तैयार करेंगी और फिर उसे मंदिर समिति के समक्ष रखेंगी.

सामान्य सीमेंट और स्टील का नहीं हुआ है इस्तेमाल, तैयार हो रहा है शोध पत्र

नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी दी कि, मंदिर के निर्माण में सामान्य सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है और न ही स्टील का इस्तेमाल किया गया है. मुख्य रूप से मंदिर का निर्माण पत्थर से किया गया है. अगर राम मंदिर की नींव की बात करें तो इसकी गहराई 12 मीटर तक रखी गई है. उन्होंने जानकारी दी कि, नींव की अर्थ रिफिलिंग का काम इस तरह की टेक्नोलॉजी के जरिए किया गया है, जो 28 दिन में पत्थर में बदल जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि, मंदिर के निर्माण के हर लेयर का काम पूरा होने के बाद उसके मजबूती की जांच भी कराई जाएगी और इसके बाद ही अगले लेयर के निर्माण का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि अभी तक मंदिर निर्माण में 47 लेयर निर्माण हो चुका है. तो वहीं उन्होंने शोध पत्र को लेकर जानकारी दी और बताया कि, अब तक हुए कार्य को लेकर हम लोग शोध पत्र तैयार कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

56 minutes ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

2 hours ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

2 hours ago

हर वर्ष 5 लाख डॉलर की नौकरी और परिवार को दुबई का वादा, बायजू के संस्थापक पर गवाह को देश छोड़ने के लिए लालच देने के लगे आरोप

अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…

2 hours ago

Norway की राजकुमारी के बेटे पर लगा ऐसा गंभीर आरोप कि झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी, जानें पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

2 hours ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

3 hours ago