देश

गुजरात से रामनगरी पहुंचे माता शबरी के वंशज, रामलला को उपहार में देंगे ये अनोखी चीजें

Ayodhya Ram Mandir Ingauration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई प्रभु श्रीराम के काज में जुटने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है. देश के कोने-कोने से भगवान राम को भेंट दी जा रही है. हर कोई 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता है तो वहीं कोई घंटा तो कोई चावल तो कोई अनोखी अगरबत्ती से लेकर कुंतलों लड्डू, टनों घी रामलला को अर्पित कर रहा है. इसी क्रम में शबरी के वंशज भी गुजरात के सूरत से भगवान राम की नगरी अयोध्या अपनी भेंट लेकर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंः ’22 जनवरी को रामजी नहीं आएंगे…’ तेजप्रताप बोले- भगवान राम ने सपने में बताया ई सब ढोंग है

बता दें कि माता शबरी के वंशज भी बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, जब रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे. तो वहीं गुजरात से अयोध्या पहुंचे माता शबरी के वंशज अपने रामलला को भेट देने के लिए बेर लेकर आए हैं. इस सम्बंध में वंशज का कहना है कि, हम प्रभु श्री राम के लिए बेर लाए हैं. जिन पेड़ों के बेरो को माता शबरी ने प्रभु श्री राम के लिए तोड़कर करके रखा था. उसी पेड़ से ये बेर लेकर आए हैं.

इसी के साथ ही भगवान श्रीराम के तीर और धनुष को भी लेकर के आए हैं. वंशज ने बताया कि, जिस पेड़ से बेर लेकर आए हैं, उसी पेड़ के बेर तोड़कर माता श्रीराम भगवान का इंतजार कर रही थीं और जब भगवान उनके पास पहुंचे थे, तब उन्होंने उसे भगवान के सामने परोस दिए थे.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में 50 प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान, अलग-अलग राज्यों के लिए होगा अलग-अलग भोजनालय, देखें पूरा मेन्यू

कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया जा रहा है. पूरी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर कैमरे लगवाए जा रहे हैं. 10, 548 स्थानों पर खुफिया सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. हनुमानगढ़ी व नागेश्वर मंदिर पर 25 आईपी कैमरे भी लगवाए गए हैं. तो वहीं बड़ी संख्या में कमांडो व पुलिस भी शहर भर में तैनात रहेंगे.

अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. मालूम हो कि कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही सैकड़ों वीवीआईपी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

मेहमानो के लिए खास बंदोबस्त

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बड़ी संख्या में मेहमान अयोध्या आने वाले हैं. इनके रुकने से लेकर भोजन तक का बंदोबस्त किया जा रहा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 50 तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे तो वहीं अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग भोजनालय की व्यवस्था की जा रही है. मेहमानों को देसी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. अयोध्या की गरिमा के अनुरूप पूरी तरह से शुद्ध सात्विक भोजन ही कार्यक्रम में परोसा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पोंगल समारोह में बच्ची का गाना सुन मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, गिफ्ट की अपनी शाॅल, Video

इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं और अलग-अलग राज्यों की पहचान रखने वाले व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं. लिट्टी-चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली, बंगाली रसगुल्ले, जलेबी जैसे कई खास व्यंजन और मिठाइयों को मेन्यू में शामिल किया गया है.

Archana Sharma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

13 mins ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

3 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

3 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

3 hours ago