Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश के तमाम जिलों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए दौरा कर रहे हैं. अभी दो दिन वह वाराणसी में थे तो वहीं आज यानी शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम के दर्शन-पूजन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और इसके बाद यहां भगवान राम के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद वह मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसी के बाद वह अन्य प्रस्तावित कार्यक्रम मे भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज है. इसी बीच मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचने वाले हैं और निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से वह अयोध्या पहुंचेंगे. रामकथा पार्क हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. यहां से वह साकेत वासी पूज्य महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर जाएंगे. यहां पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम है, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके बाद सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचेगे और भगवान राम के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे. सीएम करीब दो घंटे अयोध्या में रहेंगे और निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद हो गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मालूम हो कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जनवरी में होना तय किया गया है. इसी को देखते हुए राम मंदिर निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा और इसी के बाद प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है और वह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. तो वहीं रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज है. सभी साधु-संतों को भी न्योता भेजा जा रहा है और सभी के ठहरने को लेकर भी तैयारी की जा रही है. बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलईडी के जरिए पूरे देश में लाइव प्रसारण कराए जाने की तैयारी है और घर-घर प्रसाद भी बांटे जाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट अतिक्रमण के मामले में सुनवाई के दौरान रेवड़ी संस्कृति पर कड़ी टिप्पणी की.…
राऊज एवेन्यु कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री…
आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही कई राज्यों में हुए…
राष्ट्रधर्म, राजधर्म एवं सनातन धर्म के शिखर पुरूष, उप्र की प्रगति और समृद्धि के सूत्रधार,…
झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं. यहां की 288 सीटों पर एक चरण…