कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य के फंसे होने की खबर है. पिछले हफ्ते से शहर में भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को सूचना मिलने के बाद बचाव दल पूर्वी बेंगलुरु के बाबूसापल्या पहुंच गए हैं, जहां इमारत स्थित है और मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश ने सबसे ज्यादा कहर बेंगलुरु में मचाया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके येलहंका में एक अपार्टमेंट परिसर के निवासियों को भी भारी बाढ़ के बाद नावों का उपयोग करके निकाला गया.
बारिश की स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मैसूर में कहा, “हमने इसको लेकर कदम उठाए हैं और हम भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के लिए राहत प्रदान करने के लिए तैयार हैं.” मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, “हम बारिश से जुड़ी आपदाओं पर करीब से नजर रखे हुए है. सभी तैयारियां कर ली गई हैं और साइट सर्वे का काम चल रहा है. हम सभी जरूरी राहत मुहैया कराएंगे.”
बेंगलुरु में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है. येलहंका के निचले इलाकों में लोग भारी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. येलहंका ओल्ड टाउन रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस और कई अन्य वाहन इंजन में पानी घुसने की वजह से बंद हो गए हैं.
अधिकारी ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए और सड़कों से वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. चिक्काबोम्मासांद्रा में 60 से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं, जबकि अंबेडकर नगर में बढ़ते जलस्तर के कारण कई लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है. मंगलवार को भी बेंगलुरु शहर में बादल छाए रहे और यहां भारी बारिश का अनुमान है. वहीं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
(समाचार एजेंसी IANS से इनपुट के साथ)
-भारत एक्सप्रेस
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…