भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने मंगलवार को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया. उन्होंने नोएडा की पुलिस कमिश्नर को भारत एक्सप्रेस का विजन डॉक्यूमेंट और अपनी पुस्तकों ‘हस्तक्षेप’ व ‘नजरिया’ की प्रतियां भेंट की. साथ ही वरिष्ठ पत्रकार ने उन्हें ‘भारत एक्सप्रेस’ के उद्देश्य ‘सत्य, साहस, समर्पण’ से अवगत कराया. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन ने प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक व बीजेपी विधायक को भी ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया. ईडी के तेजतर्रार और नामी अधिकारी रह चुके राजेश्वर सिंह नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पति हैं. वर्तमान में राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.
कुछ महीनों पहले ही तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. उन्हें नोएडा का प्रभार सौंपा गया है. नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की साल 2000 बैच की अधिकारी हैं. लक्ष्मी सिंह देश की पहली ऐसी महिला अफसर हैं, जिन्होनें पूरे बैच में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और बेस्ट प्रोबेशनर का खिताब भी जीता.
बता दें कि उपेंद्र राय के नेतृत्व में एक फरवरी को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल लॉन्च होने जा रहा है. उपेंद्र राय पत्रकारिता जगत का जाना-पहचाना नाम हैं और अब उनके 25 सालों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क’ के जरिए देखने को मिलेगी.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा. उपेन्द्र राय की कोशिश है कि मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए. लिहाजा, टीवी के साथ-साथ डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
मनु ने स्पष्ट किया कि उनके लिए प्रदर्शन ही प्राथमिकता है और पुरस्कार केवल प्रेरणा…
कुदवई नगर की महिला चंद्रा ने अरविंद केजरीवाल के उस दावे को गलत बताया, जिसमें…
इंदौर के एक आयोजन में मैंने बोला था कि प्रेस शब्द पैदा कहां से हुआ…
कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग के नियमों में किए गए बदलाव के खिलाफ…
आमिर हुसैन लोन, जो बिना हाथों के जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, ने…
साकेत कोर्ट ने समाजसेवी उदय महोलकर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस…