देश

बीजेपी हेडक्वार्टर में दिवाली मिलन समारोह, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने की शिरकत, पीएम मोदी के संदेश और दूरदर्शिता पर की बात

नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े पत्रकारों से मुलाकात की. दिवाली मिलन समारोह में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय भी मौजूद रहे. वहीं इस समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने पीएम मोदी द्वारा की गई अपील पर बात करते हुए कहा, “सबसे मार्मिक बात ये रही कि पीएम मोदी ने जिन पत्रकारों की बीमारी से मौत हुई है, उनके लिए एक मॉडल डेवलप करने की बात की. उन्होंने कहा कि सरकार भी एक पार्टनर रहेगी और जो मीडिया हाउस हैं, वह भी पार्टनर रहें. 40 साल के जो पत्रकार हो गए हैं, उनका रेगुलर मेडिकल चेकअप होना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “इस बात से मैं भावुक भी हो गया कि देश की बाकी चीजों के साथ-साथ पीएम मोदी अगर पत्रकारों के जीवन सुरक्षा के बारे में, उनके लाइफ को कैसे सुंदर और अच्छा बनाया जाए… इस बारे में सोचते हैं तो इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.”

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने डीपफेक, ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ-साथ स्वच्छता पर भी बात की. स्वच्छता अभियान में पत्रकारों द्वारा की गई मदद के लिए उन्होंने सभी की सराहना की. पीएम मोदी ये मानते हैं कि मीडिया के कारण जन-जन में जागरूकता आई है और ये बड़े पैमाने पर जाए, इसलिए उन्होंने मीडिया से अपील की.”

इसके पहले, भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया को इस बारे में लोगों को बड़े पैमाने पर जागरूक करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने दिवाली के दीप और डीपफेक के डीप को एक दूसरे से जोड़ते हुए कहा कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को ‘राष्ट्रीय पर्व’ बताया. उन्होंने कहा कि छठ पूजा एक राष्ट्रीय पर्व बन गया है जो खुशी की बात है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत को विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया और कहा कि ये केवल शब्द नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है.

इस दौरान उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ को मिल रहे अपार समर्थन का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत की उपलब्धियों ने लोगों में विश्वास पैदा किया कि देश अब रुकने वाला नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

25 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

43 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

48 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

1 hour ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

1 hour ago