SaharaShri Subrata Roy: सहाराश्री सुब्रत रॉय का बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय सहाराश्री को श्रद्धांजलि देने के लिए सहारा शहर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चेयरमैन उपेन्द्र राय भावुक नजर आए. पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के परिजनों से भी उपेन्द्र राय ने मुलाकात की. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने पार्थिव शरीर को नमन करने के बाद सहाराश्री की पत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी.
बता दें कि सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित सहारा शहर विशेष विमान से लाया गया है. जहां आज भैंसाकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. जिसमें आम लोगों से लेकर नेता और मंत्री शामिल रहे.
यह भी पढ़ें- सहाराश्री सुब्रत रॉय का आज भैंसाकुंड में होगा अंतिम संस्कार, सुबह 10 बजे सहारा शहर से निकलेगी अंतिम यात्रा
सहाराश्री सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार सुबह 10 से 11 बजे के बीच भैंसाकुंड में होगा. पार्थिव शरीर को सहारा शहर से करीब 10 बजे रवाना किया जाएगा. भैंसाकुंड में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी. इस दौरान उमड़ने वाले हुजूम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…