देश

Chhath Puja-2023: काशी की छठ पूजा में भी ‘भौकाल’, वेदी के सामने लिखा VVIP, सचिवालय, सर्किट हाउस, BJP…

सौरभ अग्रवाल

Chhath Puja-2023: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए भी काशी में ‘भौकाल’ का जमकर सहारा लिया जा रहा है. कहा जाता है कि भगवान के सामने अमीर-गरीब, अधिकारी- चपरासी सभी समान होते हैं, लेकिन काशी में छठ पूजा के लिए वेदी बनाने और स्थान सुरक्षित करने के लिए लोगों ने ‘भौकाल’ यानी दबदबा बनाने के लिए अपने वीआईपी होने का दावा प्रस्तुत किया है, ताकि उनके स्थान पर कोई और वेदी न बना सके.

गंगा घाटों पर छठ पूजा के लिए वेदी बनाने पहुंचे लोगों ने खुलेआम पेंट से अपनी वेदी के सामने वीवीआईपी, सचिवालय, सर्किट हाउस, बीजेपी, बिहार पुलिस लिखकर अपना रूतबा कायम रखने की भरपूर कोशिश की है. छठ पूजा के लिए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए स्थान सुरक्षित करने लिए वीआईपी साबित करने का यह तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको लेकर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गंगा घाटों पर होती है इंच- इंच जगह के लिए मारामारी

बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर काशी में हर तरफ उत्साह और उमंग का माहौल है. बिहार में मुख्य त्यौहार की तरह मनाया जाने वाला छठ अब पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी बड़ा पर्व बन गया है. काशी के गंगा घाटों, तालाबों, कुंडों, सरोवरों पर लोक आस्थावानों का रेला इस त्योहार को मनाने के लिए उमड़ता है. यही वजह है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते जल स्रोत के पास वेदी बनाने और स्थान सुरक्षित करने के लिए भी लंबी जद्दोजहद करनी पड़ती है. काशी के गंगा घाटों पर छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में स्थान के भर जाने के कारण यहां इंच-इंच जगह के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में इस बार अपने स्थान को सुरक्षित करने और दबदबा बनाने के लिए लोगों ने नया फार्मूला इजाद कर वीआईपी कल्चर को आस्था के पर्व पर भी लागू करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- Varanasi: अब BHU कैंपस की सुरक्षा करेंगे ‘आर्मी मैन’, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

कल दोपहर बाद घाटों की ओर नहीं जा सकेंगे गाड़ी, मोटर

डाला छठ की व्रती महिलाएं रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इस दौरान घाटों की ओर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा. इसके मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार की दोपहर दो बजे के बाद घाटों की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है. वाराणसी पुलिस के अनुसार सामने घाट, रविदास घाट, नगवां, अस्सी घाट, केदार घाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजघाट, नमोघाट समेत गंगा के अन्य घाटों की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. पाबंदी सोमवार की सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने तक लागू रहेगी. वाराणसी के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह व्यवस्था लागू की है. रविवार दोपहर दो बजे के बाद वाहन घाटों की तरफ न जाएंगे और न ही उन मार्गों पर वाहन खड़े किए जा सकेंगे.

गंगा में दोपहर बाद छोटी नावों का संचालन रहेगा प्रतिबंधित

कल यानी रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद गंगा नदी में चप्पू वाली नावों का संचालन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना और ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए ऐहतियात के तौर पर छोटी नावों के संचालक को कल दोपहर बाद प्रतिबंधित कर दिया है. गंगा घाटों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग करायी है, साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है. सभी एडीसीपी, एसीपी, एसओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश जारी किया गया हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

15 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

41 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

50 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

1 hour ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

2 hours ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

2 hours ago