Bharat Express

Varanasi: अब BHU कैंपस की सुरक्षा करेंगे ‘आर्मी मैन’, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

सेना के रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति के लिए BHU की वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

सौरभ अग्रवाल

Varanasi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हाल-फिलहाल में हुई घटनाओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा निर्णय लिया है और अब आर्मी मैन के हवाले विश्वविद्यालय की सुरक्षा कर दी है. बीएचयू कैंपस की सिक्योरिटी सेना के रिटायर्ड अफसरों को सौंपने पर सहमति बन गई है. इसके लिए बीएचयू में पांच रिटायर्ड कमीशंड ऑफिसर और पांच रिटायर्ड जूनियर कमीशंड ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया है.

आईआईटी छात्रा संग हुई घटना से सवालों के घेरे में थी सुरक्षा व्यवस्था

बीते एक नवम्बर को IIT बीएचयू की एक छात्रा के साथ परिसर में ही टहलने के दौरान रात डेढ़ बजे शर्मनाक घटना हुई थी. तीन युवकों ने छात्रा के साथ पहले छेड़खानी की फिर धमका कर उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाए और अश्लील हरकत की. बाद में इस मामले में तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी है. इसके घटना से उद्वेलित आईआईटी के स्टूडेंट्स ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जबरदस्त आंदोलन किया था. हजारों आईआईटियंस ने प्रदर्शन कर आईआईटी परिसर को चहारदीवारी से घेरने की भी मांग उठाई थी. आईआईटियंस की मांग से बीएचयू परिसर में एक नया विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की गई है. बीएचयू व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंथन के बाद परिसर की सुरक्षा में सेना के रिटायर्ड अफसरों को तैनात करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2024: 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित, दो चरणों में होंगी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल

वेबसाइट पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, अच्छी सैलरी समेत कई सुविधाएं

सेना के रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति के लिए BHU की वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्तियां इंस्टीट्यूट आफ एनिमेंस स्कीम के तहत होंगी. इसके लिए बाध्यता है कि एक साल तक फुल टाइम सेवा देनी होगी. म्युचुअल एग्रीमेंट के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है. योग्यता और अनुभव के आधार पर साक्षात्कार के बाद नियुक्ति की जाएगी. वेतनमान 60 हजार से 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक निर्धारित किया गया है. इसी के साथ उन्हें चिकित्सा और परिसर की अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. 60 साल से कम आयु वालों को वरीयता दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read