देश

UP News: आगरा में अस्पतालों को लेकर फर्जीवाड़े का खुलासा, 15 डॉक्टरों के नाम पर रजिस्टर्ड मिले 449 हॉस्पिटल और पैथॉलजी लैब, स्वास्थ्य विभाग ने बिठाई जांच

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से अस्पतालों को लेकर फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक यहां एक डॉक्टर के नाम से कई अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन होने के मामले में खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में ऐसे ही 15 डॉक्टर चिह्नित किए हैं, जिनके नाम से आगरा सहित आस-पास के जिलों में 449 अस्पताल और पैथॉलजी लैब रजिस्टर्ड मिले हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अब इसको लेकर जांच बिठा दी है.

लाइसेंस नवीनीकरण के दौरान हुआ खुलासा

सूत्रों के मुताबिक यूपी के आगरा जिले में पंजीकृत 1269 चिकित्सकीय संस्थानों का साल 2023-24 के लिए ऑनलाइन लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जब 15 डॉक्टरों के नाम से 449 अस्पताल और पैथोलॉजी रजिस्ट्रेशन की जानकारी सामने आई तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. इसके बाद जब और जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि, यह सभी संस्थान आगरा, मथुरा से लेकर फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, मेरठ और कानपुर समेत कई जिलों में स्थित हैं. सबसे बड़ी बात कि ये सभी डाक्टर इन अस्पतालों में पूर्णकालिक सेवाएं देना भी दर्शा रहे हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक एक डॉक्टर एक ही अस्पताल में पूर्णकालिक सेवाएं दे सकता है.

ये भी पढ़ें- यूपी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, PGI में जल्द ही AIIMS दिल्ली से भी अधिक होंगे बेड, भर्ती हो सकेंगे 3120 मरीज

एक डॉक्टर के नाम दर्ज हैं 65 अस्पताल

इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब आगे जांच की तो मालूम हुआ कि डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से 65 अस्पताल पंजीकृत हैं. केवल आगरा में ही इस नाम से 7 अस्पताल चल रहे हैं. ठीक इसी तरह डॉ. राकेश कुमार के नाम से 52 अस्पताल पंजीकृत पाए गए हैं. इनमें से पांच आगरा में ही हैं. इसी के साथ डॉक्टर अशोक कुमार के नाम भी 37 अस्पताल रजिस्टर्ड मिले हैं, जो कि इनमें से 6 तो आगरा में ही संचालित हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की जांच कर रही है.

जानें क्या है नियम?

पूरे मामले को लेकर सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी कि सत्यापन के दौरान 15 डॉक्टरों के नाम से कई जिलों में 449 अस्पताल पंजीकृत पाए गए हैं. इनमें से कई की तो एनएमसी पंजीकरण संख्या भी एक ही समान है. जबकि नियमानुसार एक डॉक्टर एक ही अस्पताल में सेवा दे सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले की ब्योरा तलब किया गया है और इस सूची अब शासन को भेजी जाएगी. वहीं आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव ने मीडिया को जानकारी दी कि, सीएमओ ने जानकारी दी है कि एक डॉक्टर के नाम से कई अस्पताल पंजीकृत मिले हैं. उन्होंने कहा कि, इलाज को धंधा बना देने वाले और मरीजों की जान से खिलवाड़ करने व लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आंध्र प्रदेश में पटाखा विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 11 घायल

पुलिस के अनुसार, गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के फंसने…

12 hours ago

क्या ऐसा हो सकता है कि जो इतिहास हमने पढ़ा है वह अनंत ब्रह्मांड के किसी कोने में मौजूद ग्रह पर वर्तमान में घट रहा हो?

ऐसा हो सकता है कि अनंत ब्रह्मांड में मौजूद असंख्य आकाशगंगाओं में हमारी धरती जैसे…

13 hours ago

Diwali 2024: गुजरात के कच्छ पहुंचे पीएम मोदी, जवानों को मिठाई खिलाकर मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्गम और चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती स्थान पर तैनात सैनिकों को उत्सव की…

14 hours ago

Karnataka: हावेरी जिले में वक्फ विवाद में पथराव, 15 लोग हिरासत में लिए गए

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार (30 अक्टूबर) रात को कडाकोला गांव में हुई…

14 hours ago

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले फडणवीस का बड़ा बयान, कहा- Congress के और भी नेता BJP में होंगे शामिल

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि…

15 hours ago