देश

बिहार उपचुनाव: मोकामा सीट पर RJD का कब्जा, गोपालगंज में बीजेपी के साथ कांटे की टक्कर

बिहार में 2 सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव  पर काउंटिंग  आज जारी हैकामा में आरजेडी (RJD) भारी मतों से आगे है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी आगे है. मोकामा में लगभग माना जा रहा कि आरजेडी की जीत तय है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का जादू चलता दिख रहा है.

जेडीयू ने पहले से ही जीत का श्रेय लेने के लिए तेजस्वी को आगे किया है.  वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को महागठबंधन आगे के लिए प्रमोट कर रही. इस तरह से देखा जाए तो उपचुनाव में आरजेडी की जीत तेजस्वी के कद को बढ़ाएगी. नीतीश कुमार ने तेजस्वी को प्रमोट किया है. दोनों सीटों पर उनकी साख दाव पर लगी है.

नीतीश की दाव साख पर

अब तक की बात करें तो मोकामा में नीलम देवी भारी मतों से आगे चल रहीं. मोकामा बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का गढ़ है. वहां उनका दबदबा है. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि पति ने काम किया है. जनता उसी का आशीर्वाद दे रही. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने ताकत झोंकी है. बीजेपी लगभग एक हजार मतों से आगे चल रही. उपचुनाव में तेजस्वी यादव पर ज्यादा फोकस है. महागठबंधन तेजस्वी को जीत का श्रेय देना चाहते.

अगर ये दोनों चुनाव आरजेडी जीत जाती है तो तेजस्वी यादव के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है. इसके साथ ही ये जीत महागठबंधन को भी मजबूत करेगी. पहले भी नीतीश कुमार ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर में उपचुनाव जीता था. इस बार भी दोनों सीटों पर उपचुनाव में तेजस्वी को आगे किया है. तेजस्वी ने बोचहां में उपचुनाव जीतकर परचम लहराया था. नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे करके अपनी साख दाव पर लगाई है.

मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को किया प्रमोट

उधर, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को ही कहा था कि हम लोग सात पार्टी मिलकर महागठबंधन में हैं और सभी के सहयोग महागठबंधन चल रहा है. हम लोग दोनों सीटों पर चुनाव जीतेंगे. वहीं तेजस्वी को श्रेय मिलने वाली बात पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को प्रमोट किया है. जेडीयू का भी मानना है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को आगे किया है.  हालांकि खुलकर उमेश कुशवाहा ने नहीं कहा कि इसका श्रेय किसको जाएगा.

जीत का श्रेय तेजस्वी को

वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि निश्चित तौर पर इसका श्रेय तेजस्वी यादव को जाएगा और उनका कद बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि दोनों सीटों पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव का कद इस चुनाव से बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को आगे किया है इसलिए वे चुनाव प्रचार में नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का कद बढ़ता है तो आगामी जो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव होंगे इसमें तेजस्वी यादव अकेले नेतृत्व कर कैंपेन करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 minutes ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

1 hour ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

2 hours ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

2 hours ago

हर वर्ष 5 लाख डॉलर की नौकरी और परिवार को दुबई का वादा, बायजू के संस्थापक पर गवाह को देश छोड़ने के लिए लालच देने के लगे आरोप

अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…

2 hours ago