देश

विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना क्यों रवाना हो गए थे नीतीश कुमार? ‘नाराजगी’ की खबरों पर बिहार के CM ने दिया ये जवाब

Nitish Kumar: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार I.N.D.I.A नाम से खुश नहीं थे और इसी कारण वे प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल हुए बगैर पटना लौट गए थे. बीजेपी ने भी दावा किया कि नीतीश कुमार नाराज हैं और इसके बाद पूरे दिन नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी रहा. इस बीच नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वे किसी बात से नाराज नहीं हैं.

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना.बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए. जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी शामिल होंगे.”

बताया क्यों जल्दी निकल गए थे

नीतीश कुमार ने कहा, “कल तो कई पार्टियों की मीटिंग थी. मीटिंग करके हम चल दिए. मेरी इच्छा राजगीर की हो रही थी. राजगीर आने में देर हो रही थी, इसलिए हम बिहार आ गए.” इसके पहले, ऐसी खबरें चल रही थीं कि नीतीश कुमार ने अंग्रेजी नाम I.N.D.I.A को लेकर आपत्ति जताई थी. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने बेंगलुरु की बैठक को हाईजैक कर लिया, जिसको लेकर राजद खेमा भी नाराज था और इसी कारण तेजस्वी, लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही वहां से पटना के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें: “हारे तो खबर बनेगी ‘INDIA फेल’ हो गया”, गठबंधन के नाम पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने उठाए सवाल

वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) ने भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं. I.N.D.I.A सभी की सहमति से नाम दिया गया है. उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री का एक वीडियो देखा था जिसमें वे कह रहे थे वोट फॉर INDIA… मैं भी 5 वर्ष NDA में रहा लेकिन पीएम मोदी ने कभी बैठक नहीं बुलाई. अब बैठक बुला रहे हैं यह घबराहट और हताशा है. 2024 में वे बुरी तरह पराजित होंगे.”

फिलहाल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और विपक्षी दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों दलों के नेता 2024 चुनाव को लेकर अभी से ही अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

7 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago