देश

विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना क्यों रवाना हो गए थे नीतीश कुमार? ‘नाराजगी’ की खबरों पर बिहार के CM ने दिया ये जवाब

Nitish Kumar: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार I.N.D.I.A नाम से खुश नहीं थे और इसी कारण वे प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल हुए बगैर पटना लौट गए थे. बीजेपी ने भी दावा किया कि नीतीश कुमार नाराज हैं और इसके बाद पूरे दिन नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी रहा. इस बीच नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वे किसी बात से नाराज नहीं हैं.

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना.बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए. जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी शामिल होंगे.”

बताया क्यों जल्दी निकल गए थे

नीतीश कुमार ने कहा, “कल तो कई पार्टियों की मीटिंग थी. मीटिंग करके हम चल दिए. मेरी इच्छा राजगीर की हो रही थी. राजगीर आने में देर हो रही थी, इसलिए हम बिहार आ गए.” इसके पहले, ऐसी खबरें चल रही थीं कि नीतीश कुमार ने अंग्रेजी नाम I.N.D.I.A को लेकर आपत्ति जताई थी. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने बेंगलुरु की बैठक को हाईजैक कर लिया, जिसको लेकर राजद खेमा भी नाराज था और इसी कारण तेजस्वी, लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही वहां से पटना के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें: “हारे तो खबर बनेगी ‘INDIA फेल’ हो गया”, गठबंधन के नाम पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने उठाए सवाल

वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) ने भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं. I.N.D.I.A सभी की सहमति से नाम दिया गया है. उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री का एक वीडियो देखा था जिसमें वे कह रहे थे वोट फॉर INDIA… मैं भी 5 वर्ष NDA में रहा लेकिन पीएम मोदी ने कभी बैठक नहीं बुलाई. अब बैठक बुला रहे हैं यह घबराहट और हताशा है. 2024 में वे बुरी तरह पराजित होंगे.”

फिलहाल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और विपक्षी दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों दलों के नेता 2024 चुनाव को लेकर अभी से ही अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Ashadh Maas 2024: शुरू होने जा रहा है आषाढ़ का महीना, इन बातों का रखें खास ख्याल

Ashadh Maas 2024: आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. इस महीने…

32 mins ago

बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही भरभरा कर गिरा 12 करोड़ की लागत से बना पुल

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यह पुल बनाया गया था. यह पुल जिले के सिकटी और…

37 mins ago

हरियाणा का सरपंच बना पुलिसिया डकैती का शिकार!

मामला हरियाणा के जींद जिले के खेड़ी तलौडा गांव का पूर्व सरपंच पवन कुमार से…

1 hour ago

पूरी दुनिया में ‘Make in India’ प्रोडक्ट्स की मच रही लूट, अमेरिका समेत दूसरे विकसित देशों में भारत में बने सामानों की खूब डिमांड

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक बीते कुछ बरसों में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक मशीनरी, इक्विपमेंट्स ड्रग…

1 hour ago

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्री सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और बेहतर इंतजाम के लिए चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे…

2 hours ago

NEET 2024 परीक्षा लीक और गड़बड़ी से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की NTA और केंद्र सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कहा है कि अगर परीक्षा आयोजित करने में कोई गलती…

3 hours ago