Bihar Education Department: बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने 2024 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें हिंदुओं के त्योहारों की कई छुट्टियों को खत्म कर दिया है. जिसको लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा. बिहार में कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, यह भी गजवा-ए-हिंद का एक हिस्सा है.
बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. जिसमें गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए होंगी. शिक्षकों, प्रधानाध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मी सरकारी कैलेंडर के अनुसार विद्यालय में आएंगे. इसके साथ ही कैलेंडर में हिंदुओं के पर्व रक्षाबंधन, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, मकर संक्रांति, तीज, विश्वकर्मा पूजा और जिउतिया सहित अन्य त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. वहीं मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. ईद की दो दिन से तीन दिन, बकरीद की 1 दिन से बढ़ाकर दो दिन की गई है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने जारी किया है.
छुट्टियों के कैलेंडर को जारी करते हुए शिक्षकों के लिए आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत और अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू (प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) विद्यालय अवकाश के तहत ही बंद रहेंगे. इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर जिला स्तर पर किसी प्रकार के अवकाश की घोषणा की जाती है तो पहले मुख्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग से इसकी परमिशन लेनी जरूरी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनी तरफ से कोई भी छुट्टी का आदेश जारी नहीं करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…