Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. चर्चा है कि नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के रास्ते क्लियर हो चुके हैं. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है. जेडीयू-आरजेडी की राहें एक बार फिर जुदा हो गई है. हालांकि इस सबके बीच भाजपा खामोश है. उसे बिहार में सरकार बनाने की जल्दबाजी नहीं है.
2022 में नीतीश कुमार से मात खा चुकी भाजपा अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा आलाकमान ने अपने नेताओं को निर्देश दिए हैं. वे नीतीश की ओर से ऑफर आने का इंतजार करें. ऐसे में अभी तक नीतीश ने भाजपा से संपर्क नहीं किया है. जानकारों की मानें तो नीतीश को लग रहा है कि भाजपा संपर्क करेगी.
गणतंत्र दिवस पर बिहार की राजनीति में जो कुछ भी हुआ उसकी पटकथा तो कई दिनों पहले लिख दी गई थी. जब पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की. इसके बाद नीतीश कुमार ने अरसे बार ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की. इसके अगले दिन नीतीश ने परिवारवाद पर निशाना साधा. फिर कैबिनेट मीटिंग 20 मिनट में ही खत्म हो गई. इसके बाद कल हुए गणतंत्र दिवस समारोह में तेजस्वी-नीतीश डेढ़ घंटे तक मंच पर रहे लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
जानकारों की मानें तो लालू ने नीतीश को 5 बार फोन किया लेकिन नीतीश कुमार ने फोन नही उठाया. इस दौरान लालू ने अपने लैंड लाइन से भी फोन मिलाया, लेकिन उस दौरान भी बात नहीं हुई.
हालांकि आज नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में शामिल होने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. इस बीच आरजेडी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. भाजपा भी आज बैठक करेगी. बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना पहुंचेंगे और भाजपा कार्यसमिति की बैठक लेंगे.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी के नाम की स्लिप हटाई और… राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का Video वायरल
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…
2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…
मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…