Bharat Express

तेजस्वी के नाम की स्लिप हटाई और… राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का Video वायरल

Ashok Choudhary Removed Tejashwi Yadav Name Slip: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में गवर्नर की ओर से एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरजेडी की ओर से कोई नहीं पहुंचा.

Ashok Choudhary Removed Tejashwi Yadav Name Slip

तेजस्वी के नाम की स्लिप हटाते मंत्री अशोक चौधरी.

Ashok Choudhary Removed Tejashwi Yadav Name Slip: बिहार में कड़ाके की सर्दी के बीच राजनीतिक गर्माहट देखी जा सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. नीतीश कुमार की आरजेडी से बातचीत बंद हो चुकी हैं. फिलहाल दोनों ही खेमों में शांति है. इधर भाजपा भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इस बीच आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जेडीयू और भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद थे लेकिन आरजेडी का कोई मंत्री और विधायक नजर नहीं आया.

इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच खाई अब कितनी गहरी हो चुकी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर ही बैठे थे इस दौरान उनके पास वाली सीट खाली थी. हालांकि यह सीट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए रिजर्व थी. लेकिन कार्यक्रम में वे नहीं आए. ऐसे में मंत्री अशोक चौधरी वहां आएं उन्होंने डिप्टी सीएम के नाम वाली पर्ची हटा ली और स्वयं वहां बैठ गए. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए.

आरपार के मूड में लालू

इस बीच आरजेडी भी आरपार के मूड में लग रही हैं. लालू यादव नीतीश कुमार से क्लियरिटी चाहते हैं कि नीतीश कुमार संशय को दूर करें. नीतीश ने आरजेडी नेताओं से बातचीत बंद कर दी है. ये नीतीश कुमार की परंपरागत स्टाइल रही है वे जिससे नाता तोड़ लेते हैं तो फिर काफी दिनों तक बात नहीं करते हैं. अगस्त 2022 में जब उन्होंने एनडीए छोड़ा था तब भी उन्होंने ऐसा ही किया था. इस दौरान वे एक बार फिर पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने दिल्ली नहीं आए थे.

यह भी पढ़ेंः ‘नीतीश INDIA में रहते तो पीएम बन सकते थे…’ बिहार की सियासी उठापटक पर बोले अखिलेश यादव

Bharat Express Live

Also Read