Delhi Liquor Scam Case: शराब घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी फिर सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को इस मामले में तलब करने के बाद आप और भाजपा के बीच राजनीति गर्मा गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जहां भाजपा पर निशाना साधा है वहीं भाजपा ने केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बता डाला.
शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मीटिंग में इस शराब घोटाले की साजिश रची जाती थी उसकी अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल कर रहे थे. वहीं उनका यह भी कहना था कि ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए? वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता को बताएं कि फेसटाइम पर उनकी समीर महेन्द्रू से बात हुई थी या नहीं? सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि ‘जैसे जैसे जुड़ रही कड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी’
शराब नीति अच्छी तो वापस क्यों लिया
गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल से यह भी पूछा कि उनका शराब कारोबारियों से क्या रिश्ता है? वहीं उन्होंने केजरीवाल से यह सवाल भी किया कि अगर आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो फिर वापस क्यों लिया गया? उन्होंने कहा कि सीबीआई के बुलाए जाने से वे डर से कांपने लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां तक कह डाला कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं.
वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा चैलेंज देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपके (केजरीवाल) ही मापदंड आपके ऊपर लगाएं तो एक पॉलीग्राफ टेस्ट ले लीजिए. डिटेक्टर टेस्ट ले लीजिए सब साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, कोलार से सिद्धरमैया को नहीं मिला टिकट
मनीष सिसोदिया भोले नहीं
मनीष सिसोदिया को लेकर इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे इतने भोले हैं नहीं जितना बताया जा रहा है. जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो उन्होंने केवल एक फोन ही दिया, जबकि उनके पास चार मोबाइल फोन थे. उन्होंने सिसोदिया पर बाकी के तीन फोन नष्ट करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इससे अरविंद केजरीवाल के फंसने का डर था.
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…