UP Politics: काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती और श्रृंगार व रुद्राभिषेक के बढ़े दाम की रेट लिस्ट सामने आने के बाद योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने धर्म को व्यापार बना लिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि भक्तों और जनता से दर्शन का हक न छीना जाए.
बता दें कि सावन का महीना भगवान शंकर को अतिप्रिय है. इसी वजह से लोग भले ही शिव मंदिरों में साल के अन्य महीनों में न जाएं पर सावन के महीने में दर्शन करने अवश्य जाते हैं. इसी के साथ मंदिरों में मंगला आरती और श्रृंगार व रुद्राभिषेक भी बढ़ जाता है. जो लोग मंदिर नहीं जा पाते वह घरों में ही रुद्राभिषेक आचार्यों की मदद से करा लेते हैं. चूंकि इस बार अधिमास की वजह से दो सावन लग रहे हैं और इस बार 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे तो इसलिए इस बार के सावन भक्तों के लिए और भी खास बन पड़े हैं. मंदिर प्रशासन ने सावन की मंगला आरती और श्रृंगार सहित रुद्राभिषेक के लिए नया रेट लिस्ट जारी किया है. इसके मुताबिक मंगला आरती के लिए 2000 रुपए सावन के सोमवार को देने होंगे तो वहीं श्रृंगार के लिए 20 हजार तक का रेट रखा गया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए बढ़े चार्ज को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, “भाजपा सरकार से आग्रह है कि ‘बाबा विश्वनाथ जी’ के दर्शन पर शुल्क लगाकर ग़रीबों, सच्चे भक्तों व आम जनता से ‘दर्शन का अधिकार’ न छीने.” भाजपा पर धर्म को व्यापार बनाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा है कि, “भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है. निंदनीय!”
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…