उत्तर प्रदेश की राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में सी.जी. सिटी में देश के पहले नौसेना शौर्य संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन और शिलान्यास किया. भूमिपूजन कार्यक्रम में इस दौरान सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने नौसेना शौर्य संग्रहालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी है. राजेश्वर सिंह ने कहा कि “सीएम योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में देश के पहले ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सहभागी बन गौरवान्वित हूं. ”
उन्होंने आगे लिखा कि ” सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सी. जी. सिटी में आदि गंगा मां गोमती के तट पर निर्मित इस संग्रहालय में 34 साल तक भारतीय नौसेना को अपनी सेवाएं दे चुके ‘आईएनएस गोमती’ को मूलस्वरुप में सभी कंपोनेंट्स के साथ संग्रहीत किया जायेगा.”
संग्रहालय के बनने से पर्टयन के क्षेत्र को भी बढ़ाना मिलेगा. जिसको लेकर राजेश्वर सिंह ने कहा कि “यह संग्रहालय प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को शौर्य, पराक्रम की प्रेरणा देने का कार्य भी करेगा. आने वाली पीढ़ियों को भी नौसेना के शौर्य और अदम्य साहस से ये संग्रहालय रूबरू करवाएगा.”
-भारत एक्सप्रेस
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…